पहले ही दिन ‘बिग-बॉस’ का घर बना जंग का मैदान…प्रोमो जारी

बिग बॉस 17 का आगाज हो चुका है। इस शो के पहले दिन का पहला जारी कर दिया गया है। जिसमें उडारियां फेम ईशा मालविया और अभिषेक कुमार के हो रही तीखी बहस दिखाई गई है।

0
372

big boss- ‘बिग बॉस 17’ का आगाज हो चुका है। शो के पहले दिन का पहला प्रोमो भी जारी कर दिया गया है। जिसमें उडारियां फेम ईशा मालविय और अभिषेक कुमार के बीच हो रही तीखी बहस दिखाई गई है। शो की शुरुआत में दोनों स्टेज पर ही होस्ट सलमान खान के सामने ल़ड़ते नजर आए। लेकिन जैसे ही दोनों ने घर के अंदर एंट्री ली, दोनों एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने लगे। कुछ पल में ही घर जंग का मैदान नजर आने लगा। इतना ही नहीं उडारियां फेम अभिषेक  यहीं नहीं रुके, ईशा के बाद वह घर के अन्य कंटेस्टेंट से लड़ते नजर आए।

ये भी पढ़े :रियलटी शो ‘बिग बॉस 17’ में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के वकील की होगी एंट्री…जानिए कौन हैं सना रईस खान

प्रोमो की शुरुआत में दिखाया गया कि ईशा और अभिषेक घर के अंदर जुबानी जंग करते नजर आ रहे हैं। ईशा बातों ही बातों में कुछ ऐसा बोल जाती हैं, जिससे अभिषेक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है। और बदले में अभिषेक कहता है कि तुम बार-बार वही बोले जा रही हो। इस पर ईशा भी चुप नहीं होती है और पलट कर जवाब देते हुए कहती है कि ‘यहां सब बोलेंगे। तू ज्यादा चढ़ मत मुझपर।’ इसके बाद दोंनो के बीच एक बार फिर बहस शुरु हो जाती है। ईशा की वजह से अभिषेक का पारा इतना हाई हो जाएगा कि वह घर के बाकी अन्य सदस्यों के साथ हाथापाई पर उतर आएगा। पहले ही दिन वह यूट्यूबर  अरुण माशेट्टी से दुश्मनी मोल ले लेगा। इतना ही नहीं, उसके साथ हाथापाई तक करने की कोशिश  भी करेगा।

ये भी पढ़े :BiggBoss17: बिग बॉस के घर में इस बार होंगे नए ट्विस्ट, कंटेस्टेंट रख सकेंगे फोन? सामने आई VIDEO

देखिए पहले दिन का प्रोमो-

विकी कौशल की लगी फटकार

इस बार बिग बॉस के घर को तीन हिस्सों में बांटा गया है। जिसकी थीम दिल, दिमाग और दम रखा गया है। अंकिता लोखंडे और विकी जैन ने दिल वाला हिस्सा चुना है। लेकिन, विकी ने दिमाग से खेल-खेलना शुरू कर दिया है। ऐसे में बिग बॉस विकी पर भड़क जाते हैं। बिग बॉस ने विकी पर फटकार लगाते हुए कहा, ’विकी अगर तुम्हें दिमाग चलाने का इतना ही शौक है तो आप क्यो अंकिता के पाछे-पीछे मकान नंबर1 (दिल)  पर गए, आपको मकान नंबर 2 (दिमाग वाले) में जाना चाहिए था।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़े : अष्टभुजा माता की मूर्ति के समक्ष नौ दिवसीय डांडिया नृत्य आरंभ

दो दिवसीय खेल महोत्सव का समापन, विजेताओं को किया सम्मानित

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।