बिग बी के बाद इस बॉलीवुड स्टार्स के घर पहुंचा कोरोना, जानें कैसा है इनका हाल

994

मुम्बई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद  एक और अभिनेता के पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अभिनेता अनुपम खेर की मां और भाई समेत परिवार के 4 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अनुपम खेर ने रविवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

अनुपम ने वीड‍ियो में बताया क‍ि कुछ दिनों से उनकी मां दुलारी की तबीयत खराब थी। उन्हें भूख नहीं लग रही थी और वे सोती रहती थीं। डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने अपनी मां का ब्लड टेस्ट करवाया, जिसमें सब ठीक निकला। बाद में सीटी स्कैन करवाया, जिसमें टेस्ट‍िंग के दौरान उनमें कोरोना के लक्ष्ण मिले। उनमें माइल्ड (हल्के) कोरोना पॉज‍िट‍िव की पुष्ट‍ि हुई है।

अनुपम ने बताया कि उनकी मां को कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट किया गया है। इस बारे में बीएमसी को भी सूचना दे दी गई है और अब उनके घर को सैनिटाइज किया जाएगा। अनुपम ने लोगों से भी यही अपील की है क‍ि वे अपने माता-पिता का ख्याल रखें. उन्होंने डॉक्टर्स की भी तारीफ की है, जो दिन-रात लोगों के लिए काम कर रहे हैं।

वहीं अमिताभ के परिवार में जया और ऐश्वर्या की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। अमिताभ और उनके बेटे को नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं खबर है कि बिग बी के घर जलसा को बीएमसी द्वारा सैनिटाइज करवाया गया है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्ठि नहीं हुई है कि आखिर बिग बी के घर कोरोना कैसे पहुंचा लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ समय से अमिताभ के बेटे अभिषेक डबिंग के लिए किसी स्टूडियो जाया करते थे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कही कोरोना का संक्रमण परिवार तक वहीं से तो नहीं आया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।