L2 Empuraan Review: मोहनलाल की दमदार वापसी, पावर, बदला और जबरदस्त एक्शन

193

फिल्म: L2: Empuraan
निर्देशक: पृथ्वीराज सुकुमारन
मुख्य कलाकार: मोहनलाल, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, अभिमन्यु सिंह
शैली: एक्शन, थ्रिलर, पॉलिटिकल ड्रामा
भाषा: मलयालम, हिंदी, अंग्रेज़ी
रेटिंग: ⭐⭐⭐⭐☆ (4/5)

फिल्म की कहानी
L2: एम्पुरान’ (L2 Empuraan) फिल्म 2019 में आई ‘लूसिफ़ेर’ का सीक्वल है। कहानी की शुरुआत वहीं से होती है जहां ‘लूसिफ़ेर’ खत्म हुई थी। इसमें मोहनलाल एक ताकतवर और रहस्यमयी शख्स स्टीफ़न नेडुमपल्ली (खुरेशी अब्राम) की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म राजनीति, सत्ता और अपराध की दुनिया से जुड़ी हुई है। इस बार स्टीफ़न के दुश्मन और भी ज्यादा खतरनाक हो चुके हैं। उन्हें खत्म करने के लिए वह अपनी रणनीति बनाते हैं और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अपने कदम बढ़ाते हैं। कहानी में कई बड़े ट्विस्ट और रोमांचक मोड़ हैं, जो इसे दिलचस्प बनाते हैं।

निर्देशक और एक्टिंग
फिल्म के निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने इसे बड़े पैमाने पर बनाया है। सिनेमैटोग्राफी का काम (कैमरा वर्क) शानदार है। एक्शन सीन हॉलीवुड स्तर के लगते हैं।बैकग्राउंड म्यूजिक जोरदार है और सीन को ज्यादा रोमांचक बनाता है।

क्यों देखें
अगर आप क्शन, राजनीति और क्राइम से जुड़ी कहानियां पसंद करते हैं, तो L2: एम्पुरान जरूर देखें। यह एक रोमांचक फिल्म है, खासकर मोहनलाल के फैंस के लिए।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

बता दें,  ‘एल2: एमपुरान’ की एडवांस बुकिंग ने तो एक नया इतिहास ही लिख डाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहनलाल की फिल्म ‘एमपुरान’ पहली ऐसी मलयालम मूवी है, जिसने 1 मिलियन से ज्यादा की टिकट बिक्री की है और फिल्म के खाते में रिलीज से पहले ही 60 करोड़ हो चुकी है। ऐसे में फिलहाल पृथ्वीराज की फिल्म L2 एमपुरान आगे चल रही है।


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।