Elvish yadav के पिता के गंभीर खुलासे से हिला पूरा सिस्टम, फैंस का टूट सकता है दिल, पढ़ें पूरा मामला?

एल्विश यादव के पिता ने आगे कहा कि गुड़गांव और दिल्ली जैसी जगह पर घर खरीदना मजाक नहीं है। एल्विश बस मजाक में बोल देते हैं कि ये उनका घर है, कई चीजें दिखाने और हवाबाजी के लिए होती हैं।

291

रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में जेल में बंद यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को मंगलवार को हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया। एल्विश की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर उसके विरोधी और समर्थक आमने-सामने आ गए हैं। विरोधी नोएडा पुलिस की गिरफ्तारी की प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं समर्थक गिरफ्तारी को सुनियोजित साजिश करार दे रहे हैं। वहीं, ईश्वर समेत दो लोगों से नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर रात पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू की। ईश्वर को एल्विस का साथी बताया जा रहा है।

नोएडा पुलिस का दावा
वहीं सोमवार को नोएडा पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि एल्विश यादव ने कबूल किया है कि वो पार्टी में सांप और सांपों का जहर मंगवाते थे। साथ ही कहा गया था कि एल्विश यादव ने पूछताछ में कबूला है कि वो गिरफ्तार आरोपियों राहुल समेत सभी से अलग-अलग रेव पार्टियों में मिल चुके थे और उनकी जान पहचान भी थी। फिलहाल में मामले में जांच-पड़ताल जारी है। लगातार नोएडा पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव गिरफ्तार, देखें सामने आयी पहली वीडियो, जानें पूरा मामला बस एक किल्क पर..

पिता ने पुलिस के दावा को बताया झूठा
एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद से उनका परिवार काफी परेशान है। एल्विश के पिता राम अवतार यादव बेटे से मिलने जेल पहुंचे। दोनों में काफी देर तक बात हुई। इस दौरान दोनों भावुक भी हो गए। बाहर आकर उन्होंने मीडिया को बताया कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में एल्विश द्वारा अपराध स्वीकार करने के खिलाफ मीडिया द्वारा चलाई जा रही खबरें पूरी तरह से फर्जी और निराधार हैं। उनके पिता ने कहा, ‘उसने बोला मुझसे तो कुछ पूछा ही नहीं है और मैं क्यों कबूल करूंगा जब मैंने कुछ किया ही नहीं है।’

ये भी पढ़ें: सांप मामले में एल्विश यादव ने लिया सिंगर फाजिलपुरिया का नाम..पढ़े पूरी खबर

यह है पूरा मामला
बिग बॉस विजेता एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ तीन नवंबर 2023 को नोएडा के कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पहले चार सपेरों समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने चार नवंबर को गिरफ्तार किया था। आरोपी एल्विश से पहले भी एक बार पूछताछ की गई थी। सपेरों के पास से बरामद 20 एमएम विष की प्रयोगशाला में जांच की गई तब इसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। अब इस मामले में एल्विश यादव गिरफ्तार कर लिया गया है। एल्विश के यूट्यूबर पर 14.2 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर हैं।

सांप के जहर बेचने पर कितने साल की सजा
पीएफए के अनुसार, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत सांप की विष ग्रंथियां निकालना दंडनीय अपराध है और दोषी को सात साल की जेल हो सकती है।

नहीं है एल्विश यादव की लग्जरी लाइफ
इंटरव्यू में एल्विश यादव के पिता ने कुछ बड़े खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर फैंस का दिमाग घूम जाने वाला है। एल्विश यादव सोशल मीडिया पर अक्सर लग्जरी गाड़ियों के साथ नजर आते थे। कभी लंबोर्गिनी तो, कभी बीएमडब्लयू और पोर्शे। इसके अलावा प्रॉपर्टी को लेकर भी फैंस के सामने कई बड़े दावे किए थे।

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव हुए बेकाबू, शख्स को जड़ा थप्पड़, VIDEO में देखिए क्या हुआ?

एल्विश ने अपने एक व्लॉग में कहा था कि दुबई में उनके पास 8 करोड़ का एक 4 बीएचके फ्लैट भी है, जिसमें अनलिमिटेड स्पेस है। वहीं, अब एल्विश यादव के पिता ने बताया कि उनके बेटे के पास न कोई महंगी गाड़ी है, और न ही कोई आलीशान घर है। इस बात को जानकर फैंस हैरान है कि इंस्टाग्राम पर एल्विश यादव ने अपनी जो जिंदगी दिखाई है, वो सब फेक है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

लोन पर है एल्विश यादव का घर
एल्विश यादव के पिता ने कहा कि उनके पास एक फॉर्च्युनर है, जो किस्तों पर है। एल्विश वीडियो में दिखाने के लिए दोस्तों की गाड़ी ले लेते हैं या नई गाड़ियां हायर कर लेते हैं, जिसे काम होने के बाद वापिस कर देते हैं। फॉलोअर्स समझ रहे हैं कि ये सब उसकी गाड़ियां हैं, उसके पास 50 करोड़ का मकान है। मेरा मकान लोन पर चल रहा है। जमीन के बदले प्लॉट लिया है, जिस पर घर बना रहा हूं।

एल्विश की वीडियो में नजर आने वाली लग्जरी आइटम सब फेक
एल्विश यादव के पिता ने आगे कहा कि गुड़गांव और दिल्ली जैसी जगह पर घर खरीदना मजाक नहीं है। एल्विश बस मजाक में बोल देते हैं कि ये उनका घर है, कई चीजें दिखाने और हवाबाजी के लिए होती हैं। किराए का फ्लैट है जिसमें वीडियो बनाता है। कुछ महीनों के लिए वो सेकंड हैंड गाड़ियों किराए पर ले लेता है। उसे लगता है कि लोगों को नई चीजें देखना पसंद है।

एल्विश के करीबियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
एल्विश के बाद अब उसके करीबियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसमें हरियाणवी गायक फाजिलपुरिया का नाम सबसे ऊपर है। इसके अलावा अन्य दो-तीन लोग भी पुलिस के रडार पर हैं। एल्विश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब एल्विश की पूरी टीम की जानकारी ले रही है। इसकी जांच चल रही है कि सांप और उनके जहर के साथ सपेरे बुलाने वाले एल्विश के अलावा कौन लोग थे। यह पता लगाने के लिए सपेरे और एल्विश की कॉल डिटेल रिकॉर्ड देखे जा रहे हैं। इसके साथ ही एक टीम सोशल मीडिया को भी खंगाल रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।