सांप मामले में एल्विश यादव ने लिया सिंगर फाजिलपुरिया का नाम..पढ़े पूरी खबर

एल्विश के खिलाफ नोएडा पुलिस थाना सेक्टर-20 की जांच चल रही है। जांच के दौरान एल्विश यादव से मंगलवार देर रात थाने में पूछताछ चली। पूछताछ के दौरान एल्विश ने फेमस हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया का नाम भी लिया है।

0
340

Elvish Yadav case:  बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पिछले कई दिनों से सांप और उसके जहर की सप्लाई मामले में चर्चा में बने हुए हैं। इस मामले में एल्विश के खिलाफ नोएडा पुलिस थाना सेक्टर-20 की जांच चल रही है। जांच के दौरान एल्विश यादव से मंगलवार देर रात थाने में पूछताछ चली। पूछताछ के दौरान एल्विश ने फेमस हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया का नाम भी लिया है।

दरअसल, पिछले कई दिनों से एल्विश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। वीडियो में एल्विश यादव हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया के साथ अपने हाथ में एक नही बल्कि 2 सांप लिए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने जब इस वीडियो के बारे में एल्विश से पूछताछ की, तो एल्विश ने फाजिलपुरिया का नाम लेते हुए बताया कि ये सांप हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया ने अरेंज करवाए थे।

बता दें कि फाजिलपुरिया एक फेमस सिंगर है। उनका असली नाम राहुल यादव है, लेकिन म्यूजिक इंडस्ट्री में वह फाजिलपुरिया के नाम से जाने जाते हैं। फाजिलपुरिया ने अपना पहला गाना रैपर बादशाह के साथ ‘चुल’ गया था। यह गाना अलिया भट्ट और सिद्धार्थ मह्लोत्रा की फिल्म ‘कपूर एंड संस’ में भी सुना गया था। बता दें कि सिंगर का कुछ समय पहले रिलीज हुआ गाना ’32 बोर’ में एल्विश भी देखा गया था।

सांप के जहर की जांच की जा रही

पुलिस के मुताबिक, 5 आरोपियों के पास से जो सांप का जहर मिला है, उसकी जांच चल रही है। जांच के दौरान अगर ये बात साफ होजाती है कि इन सांपों के जहर का इस्तेमाल पार्टियों में हुआ है तो वो किसी केमिकल के साथ मिले हो सकते हैं।

बता दें कि इस मामले में नोएडा पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रेव पार्टियों में ड्रग्स के तौर पर सांप के जहर का इस्तेमाल हुआ था या नहीं। राहुल यानी सिंगर फाजिलपुरिया इससे पहले भी कई पार्टियों में सांपों के जहर को लेकर गया था। ऐसे में नोएडा पुलिस फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश कर रही है इन पार्टियों का ऑर्गनाइजर कौन था और इनमें कौन-कौन से लोग शामिल हुए थे।

ये भी पढ़े : मां बनी भक्षक, 3 बच्चों पर गड़ासे से किया हमला, एक की गई जान….पढ़े पूरी खबर

अगर आपको ये खबर पसंद आई तो शेयर जरुर करें।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।