Alvish yadav case : थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस वालों पर गिरी गाज…फिर से शुरु होगी जांच

पीएफए का आरोप है कि एल्विश इनकी बुकिंग करवाकर रेव पार्टियों में बुलाता था। वहां पर सांप के साथ शूटिंग होती थी और जहर का नशा भी होता था। संपेरों से बुकिंग के दौरान बातचीत की कई कॉल रिकॉर्डिंग भी पीएफए ने पुलिस को सौंपी हैं।

0
140

बिगबॉस OTT 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों सांप के साथ विडियोग्राफी और रेव पार्टी में नशे के लिए सांपों के जहर सप्लाई के ममाले में लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस मामले एल्विश समेत 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। फिलहाल, इस मामले में सेक्टर-49 थाने के प्रभारी के हटा दिए गए हैं। थाना प्रभारी को पुलिस लाइन भेजा गया है।

जांच में हुई लापरवाही
इस केस में नोएडा पुलिस की नाकामी और किरकिरी का सिलसिला पहले दिन से जारी है। संपेरों को पकड़ने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की। लेकिन उस पूछताछ से आगे जांच नहीं बढ़ी। शनिवार को एल्विश को कोटा में पुलिस ने रोका। कोटा पुलिस ने संपर्क किया तो नोएडा पुलिस ने कह दिया कि वांटेड नहीं है। अभी जांच चल रही है। इस तरह पल्ला झाड़ने पर भी कई सवाल उठे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई के पीछे कारण इस केस को न बताकर अपराध नियंत्रण में नाकामी बताई है। केस की नए सिरे से जांच में न्यायिक हिरासत में जेल जा चुके 5 संपेरों को फिर से रिमांड पर निकालने की तैयारी है। रविवार को एक कमिश्नरेट के उच्च पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक हुई। सूत्रों की माने तो इस बैठक में पूरे केस की जांच नए सिरे से शुरू कर खुलासा करने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़े :  BREAKING NEWS बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव राजस्थान से हुए गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

बता दे कि, पीपल फॉर एनिमल (पीएफए) संस्था ने संपेरों को ही सेक्टर-51 बुलाकर स्टिंग में फंसाया था। इनसे यहां 9 सांप और 20 एमएल जहर बरामद हुआ था। इन संपेरों से बातचीत में एल्विश यादव का नाम सामने आया था। अब नए सिरे से होने वाली जांच में उन रिकॉर्डिंग में जो तथ्य आए हैं उनकी पड़ताल पुलिस करेगी। यह जांच भी होगी कि संपेरे कहां-कहां पार्टी में गए। संपेरों का और अगर कोई रेव पार्टी होती थी तो उनके आयोजक के बीच में कनेक्शन क्या था। इन तथ्यों पर होने वाली जांच से यह भी साफ हो जाएगा कि एल्विश पर लगे आरोपों में कितनी सचाई है

पीएफए का आरोप है कि एल्विश इनकी बुकिंग करवाकर रेव पार्टियों में बुलाता था। वहां पर सांप के साथ शूटिंग होती थी और जहर का नशा भी होता था। संपेरों से बुकिंग के दौरान बातचीत की कई कॉल रिकॉर्डिंग भी पीएफए ने पुलिस को सौंपी हैं। पुलिस ने कॉल रिकॉर्डिंग की जांच भी लैब से कराने का निर्णय लिया है। इससे यह स्पष्ट होगा कि कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है।

ये भी पढ़े : बिग बॉस OTT-2 विनर एल्विश का विवादों से है पुराना नाता…जानिए कितनी संपत्ति के है मालिक

केस में एक और कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हुई है। इसमें भी एल्विश यादव का नाम कई बार लिया गया है। संपेरों की बुकिंग ऑन कॉल करने वाले ने इस रिकॉर्डिंग में कहा है कि वह छतरपुर के फार्महाउस पर प्रोग्राम करने गया था।
पहली वायरल हुई कॉल रिकॉर्डिंग में इस बुकिंग करने वाले ने जिसका नाम राहुल बताया जा रहा है उसने एल्विश यादव का खुलकर नाम लिया हुआ है। यह कहा है कि एल्विश उसे शूटिंग के लिए नोएडा स्टूडियो में बुलाते थे। कई बार बुलाया हुआ है।

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिया रिएक्शन

वहीं इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बॉस ओटीटी विनर एल्विश पर नोएडा की रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में अपना रिएक्शन दिया है। सीएम खट्टर ने एल्विश यादव के मामले को लेकर कहा, “ये मामला नया है। पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी। मैं इस बारे में प्लस या माइनस में कुछ नही बोलना चाहूंगा”।

ये भी पढ़े : एल्विश यादव का ये रोमांटिक गाना दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला VIDEO बना, देखें

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।