एल्विश यादव गिरफ्तार, देखें सामने आयी पहली वीडियो, जानें पूरा मामला बस एक किल्क पर..

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अफसरों के मुताबिक, एक पाउडर होता है, जो सांप के जहर से बना होता है। इसे ड्रिंक्स के साथ मिलाकर पिया जाता है। इस पाउडर को स्नेकबाइट पाउडर कहा जाता है।

0
273

नोएडा पुलिस ने रविवार 17 मार्च को यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी- 2 के विजेता एल्विश यादव को कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस ने इस मामले में पहले भी एल्विश से पूछताछ की थी।

भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने इस मामले में शिकायत की थी। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-49 इलाके में छापा मारा था। इस कार्रवाई के दौरान 5 आरोपियों को पकड़ा गया था।

इस दौरान पुलिस ने मौके से 20 ML स्नेक वेनम और 9 जहरीले सांप बरामद किए थे। इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक रेड स्नेक शामिल थे। पूछताछ के दौरान ही एल्विश का नाम सामने आया था। तब यह भी पता चला था कि वे लोग एल्विश की पार्टी में सांप और जहर की सप्लाई किया करते थे। इसके बाद ही थाना सेक्टर- 49 में एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। एल्विश से नोएडा पुलिस कई बार पूछताछ भी कर चुकी है।

ये भी पढ़ें: एल्विश यादव का सिस्टम हिला..सांपों की तस्करी लगा आरोप, 5 गिरफ्तार, देखें VIDEO शेयर कर क्या कहा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)

भारत में किन-किन सांप के जहर का इस्तेमाल अधिक?
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में नशेड़ी नशे में जिस सांप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, उसका नाम- नाजा नाजा यानी कोबरा, बुंगारस कैर्यूलस यानी कॉमन क्रेट और ओफियोड्रिस वर्नालिस यानी हरा सांप है।

कैसे एल्विश सांप का जहर बेचते थे?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलग-अलग केस में नशे के लिए सांप से डसवाने के अलग-अलग तरीके होते हैं…

  • सांप का सिर पकड़कर अपने शरीर के इतने करीब लाते हैं, जहां से उसकी जुबान पहुंच जाए। इसके बाद उसके सिर पर हल्का सा टैप करते हैं। सांप सामने जगह पर जोर से डसता है और अपना जहर छोड़ देता है।
  • शुरुआत में हाथ की छोटी उंगली या पैर के अंगूठे में डसवाते हैं। उसके बाद होंठ, जुबान और कान के लोब्स में भी डसवाना शुरू करते हैं।
  • सांप का नशा करने वालों के मुताबिक 10 से 40 सेकेंड तक तेज चुभन होती है। उसके बाद बेहद सुख की अनुभूति, मसल्स में दर्द और नींद आने लगती है।
  • कुछ लोग सांप को बोतल में बंद रखते हैं और उसके मुहाने पर उंगली या जीभ रखकर डसवाते हैं।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस OTT-2 विनर एल्विश का विवादों से है पुराना नाता…जानिए कितनी संपत्ति के है मालिक

इसके अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अफसरों के मुताबिक, एक पाउडर होता है, जो सांप के जहर से बना होता है। इसे ड्रिंक्स के साथ मिलाकर पिया जाता है। इस पाउडर को स्नेकबाइट पाउडर कहा जाता है। इसमें भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल कोबरा के जहर का होता है। नारकोटिक्स अफसर बताते हैं कि इसका नशा कुछ घंटे से लेकर पूरे दिन तक हो सकता है। डिपेंड करता है कि नशे के लिए जहर की कितनी मात्रा ली गई है।

ये भी पढ़ें: EC की वेबसाइट पर इलेक्टोरल बॉन्ड का नया डेटा जारी, सबसे ज्यादा 6,986 करोड़ के बॉन्ड कैश

आपको बता दें, एल्विश यादव हाल ही सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के साथ मारपीट को लेकर चर्चा में आ गए थे। उनवका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो मैक्सटर्न को मारते पीटते दिखाई दे रहे थे। मामले में गुरुग्राम के सेक्टर-53 थाने में एल्विश के खिलाफ केस दर्ज भी किया गया। मैक्सटर्न ने एल्विश पर जान मारने की धमकी सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके कुछ दिन बाद मामला शांत हुआ दोनों ने तस्वीरें शेयर की और बाद में दोनों का साथ में म्यूजिक एलबम लॉन्च होने की बात सामने भी आयी।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।