Pics: स्विमसूट में नजर आईं दिशा पटानी, शेयर की ऐसी बोल्ड फोटो

0
1039

मुम्बई: एक्‍ट्रेस दिशा पटानी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं और इस बार उनके चर्चा में होने के पीछे की वजह है उनकी सिजलिंग और हॉट तस्वीर। दिशा पटानी ने शनिवार को एक फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसमें वह काफी हॉट अंदाज में किसी स्विमिंग पूल के किनारे खड़ी हैं। फोटो में दिशा ने फ्लोरल स्विमसूट पहन रहा था। उनका चेहरा तो इसमें नजर नहीं आ रहा, लेकिन उनकी बैक बॉडी फोटो में काफी खूबसूरत दिख रही है।

बता दें लंबे समय से दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के साथ में फिल्‍म करने को लेकर कई खबरें आती रही हैं। कुछ ही दिनों पहले इनकी फिल्म की घोषणा हुई। दिशा पाटनी की जोड़ी टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्ममेकर साजिद नाडियावाला की फिल्म ‘बागी 2’ में जमेगी। फिल्म को लेकर दिशा काफी एक्साइटेड हैं। न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट में साजिद की प्रशंसा करते हुए दिशा ने कहा, ‘वो अपने कलाकारों का पूरा ख्याल रखते है और उनके साथ घर के सदस्यों के जैसा व्यवहार कायम रखते है।’

दिशा ने फिल्‍म के पहले भाग ‘बागी’ के बारे में कहा, ‘मुझे फिल्म बहुत पसंद आई थी और साथ ही फिल्म का एक्शन काफी मजेदार था। चूंकि मैं फिल्म के दूसरे भाग के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती लेकिन इतना तो तय है कि यह भाग एकदम हटके है!’

#Throwback #tan tan 👯

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

god bless all🙏🏻 #throwback#behindtbescene @cosmoindia

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

Picture credits @pratinavpratapsingh 😜😊 #behind the scenes @cosmoindia ❤️

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)