एक्टर साजिद खान के निधन पर बिगड़े हाउसफुल के डायरेक्टर साजिद खान…देखें video

Director Sajid Khan Clarifies 'I Am Alive' : लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे बॉलीवुड एक्टर साजिद खान का 22 दिसंबर को निधन हो गया था। अभिनेता साजिद ने फिल्म मदर इंडिया में एक्टर सुनीत दत्त के बचपन का किरदार निभाया था। बुधवार को एक्टर साजिद खान के बेटे समीर ने अभिनेता के निधन की जानकारी दी थी।

218

Director Sajid Khan Clarifies ‘I Am Alive’ : लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे बॉलीवुड एक्टर साजिद खान का 22 दिसंबर को निधन हो गया था। अभिनेता साजिद ने फिल्म मदर इंडिया में एक्टर सुनीत दत्त के बचपन का किरदार निभाया था। बुधवार को एक्टर साजिद खान के बेटे समीर ने अभिनेता के निधन की जानकारी दी थी।

मीडिया में साजिद खान के निधन की खबर जैसे ही सामने आई, कुछ लोगों को लगा कि डायरेक्टर साजिद खान का निधन हो गया है। जिसकी वजह से कुछ मीडियाकर्मी ने डायरेक्टर साजिद खान की फोटो के साथ अपनी खबर छापनी शुरु करदी। एक जैसा नाम होने की वजह से लोगों में ये गलतफहमी हो गई थी। फिलहाल, अब साजिद खान ने इस गलतफहमी पर रियक्ट किया है। दरअसल, डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें : क्या है 60 फीसदी कन्नड़ा रूल, जिसको लेकर बेंगलुरू की सड़कों पर हो रही तोड़फोड़, देखें VIDEO

डायरेक्टर साजिद खान सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि जिसका निधन हुआ है, वो एक्टर साजिद खान थे। साजिद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आरआईपी साजिद खान (1951-2023) मैं नहीं… मेरी तस्वीर के साथ कुछ लोगों ने ये रिपोर्ट छापी।

वीडियो में साजिद खान कहते नजर आ रहे हैं, ‘मैं भूत हूं, साजिद खान का भूत हूं। आप लोगों को खा जाउंगा। मेरी आत्मा को शांति नहीं मिल रही है। कैसे मिलेगी शांति। वो 1951 में पैदा हुआ था और मैं 20 साल बाद पैदा हुआ। उनकी बेचारे की डेथ हो गई। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। लेकिन मेरे कुछ गैरजिम्मेदार मीडिया वालों ने मेरी फोटो डाल दी।’

साजिद ने आगे कहा, कल रात से लोगों के मेरे पास मैसेज आ रहे हैं रेस्ट इन पीस। मैं हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करता हूं कि जो भी लोग मुझे इस वक्त देख रहे हैं। मैं जिंदा हूं और उन साजिद खान की आत्मा को भगवान शांति दे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sajid Khan (@aslisajidkhan)

ये भी पढ़ें : भारत में एंड्रॉयड फोन्स पर हर घंटे 45 हजार साइबर हमले, ये 8 शहर बने सायबर हमलों के हॉटस्पॉट

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।