दिलीप कुमार के फैंस को भावुक कर रहा उनका ये लाइव फेसबुक Video

0
547

मुम्बई: अभिनेता दिलीप कुमार की पत्‍नी सायरा बानो ने फेसबुक अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सायरा दिलीप से बात करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। आपको बताते चले कि पिछले काफी समय से दिलीप साहब की तबीयत ठीक नहीं चल रही है। बीच में सोशल मीडिया पर दिलीप साहब को लेकर कई अफवाहें भी उठी लेकिन सायरा बानो ने सभी खबरों को खारिज कर दिया।

हाल ही में शेयर किए गए इस वीडियो में दिलीप कुछ खास बोल नहीं पा रहे लेकिन, वह बस एकटक कैमरे की ओर देखते रहते हैं। दिलीप और सायरा दोनों के हाथ में बिस्कुट है। यह वीडियो दिलीप साहब के घर में ही शूट किया गया है, वह सोफे पर बैठे हुए हैं। यह बेहद इमोशनल वीडियो है और शायद दिलीप साहब के फैंस भावुक भी हो उठे इस वीडियो को देखने के बाद।

सायरा वीडियो में दिलीप कुमार से बात करने की कोशिश कर रही है। वह दिलीप से उन्हें बिस्कुट खिलाने के लिए कहती हैं। यह वीडियो न सिर्फ दिलीप कुमार के फैन्स के लिए बल्कि 90 के दशक के उन सभी लोगों के लिए एक तोहफा है जिन्होंने दिलीप साहब की फिल्में देखी हैं। वीडियो दिलीप साहब के घर में ही शूट किया गया है, वह सोफे पर बैठे हुए हैं। मालूम हो कि हाल ही में उनकी तबीयत खराब होने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, तब सायरा बानो काफी ज्यादा हताश हो गई थीं।

यहां देखें वीडियो:

गौरतलब है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के वरिष्ठ एक्टर दिलीप कुमार को मंगलवार को उनके निवास पर पंजाब एसोसिएशन की ओर से लिविंग लीजेंड लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया। 94 साल के एक्टर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब एसोसिएशन के रणबीर सिंह चंडोक और आनंद आज (मंगलवार) घर आए। भगवान दयालु है।

पंजाब एसोसिएशन की ओर से लिविंग लीजेंड लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित होकर गौरवान्वित हूं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने फोटो भी शेयर की। इसमें दिलीप कुमार थोड़े कमजोर दिख रहे है। फोटोज में उनकी पत्नी सायरा बानो के साथ ही वह अधिकारी भी थे, जिन्होंने एक्ताटर को सम्मानित किया है।

इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)