नहीं हुआ है ब्रेकअप तभी सुने दलजीत दोसांझ का नया गाना, देखें Video

0
629

फिल्म अर्जुन पटियाला (Arjun Patiala) का नया गाना रिलीज हो गया है। गाने का टाइटल दिल तोड़ेया (Dil Todeya) है। इस गाने को दलजीत दोसांझ और कृति सेनन के ऊपर फिल्माया गया है। दिल तोड़ेया गाने के बोल गुरु रंधावा ने लिखे हैं। इसे खुद दिलजीत दोसांझ ने गाया है। गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है।

फिल्म अर्जुन पटियाला के इस गाने में वो सीन दिखाया गया है जब दिलजीत और कृति एक दूसरे से अलग होते हैं। गाने में अलगाव की दास्तां दिखाई गई है। गाने में जितनी कृति और दिलजीत की कैमेस्ट्री है उतना ही ये गाना दिल को छू लेने वाला है।

बता दें अर्जुन पटियाला 26 जुलाई, 2019 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन रोहित जगराज चौहान ने किया है। सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का करियर इन दिनों काफी बेहतर चल रहा है। जहां ये दिलजीत राइजिंग स्टार जैसे रियलटी शो को जज करते नजर आते हैं।

वहीं दिलजीत ने पंजाबी फिल्मों से बॉलीवुड फिल्मों का सफर साल 2016 में उड़ता पंजाब से तय किया था। इसके बाद वे वेलकम टू न्यूयॉर्क और सूरमा जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अर्जुन पटियाला के अलावा दिलजीत जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज में भी नजर आएंगे।

देखें गाना-

ये भी पढ़ें:
ISRO का अगला मिशन सूर्य पर, जानिए क्या होगी इसकी खासियत
खून से मांग भरी, खींची तस्वीरें और फिर गर्लफ्रेंड के साथ हुआ ये चौंकाने वाला काम

ISRO देगा घर बैठे चंद्रयान-2 का लाइव प्रसारण देखने की सुविधा, बस करना होगा फ्री का ये काम
शॉकिंग: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को हुई 6 महीने की जेल, जानिए क्या है मामला

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं।