नशे में मलाइका इस एक्ट्रेस पर भड़कीं, बोलीं-दूर हटो, मैं खुद को संभाल सकती हूं

0
510
मुंबई: बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के 51वें बर्थडे पर उनके बेस्ट फ्रेंड करन जौहर ने ग्रैंड पार्टी दी। इस पार्टी में सलमान की भाभी मलाइका अरोड़ा समेत कई फेमस सेलेब्रिटीज पहुंचीं। हालांकि पार्टी में मलाइका अरोड़ा ने कुछ ज्यादा ही शराब पी ली और इसके बाद वो लड़खड़ाने लगीं। उन्हें इस हालत में देख सोनम कपूर ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन मलाइका ने किसी भी तरह की मदद से इनकार कर दिया।
पार्टी के दौरान नशे में चूर मलाइका को लड़खड़ाता देख जब सोनम ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया तो मलाइका भड़क गईं। उन्होंने सोनम से कहा-मुझसे दूर रहो, मैं खुद को संभाल सकती हूं। मलाइका के इतना कहने पर सोनम वहां से दूर हट गईं। हालांकि पार्टी के रंग में भंग न पड़े ये सोचकर पार्टी के होस्ट करन जौहर और मनीष मल्होत्रा खुद आगे आए और मलाइका को संभालकर दूसरी तरफ ले गए।
 (खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्वीटर पर फॉलो भी कर सकते हैं।)