400 दीयों के बीच दीपिका पर फिल्माया गया ‘पद्मावती’ पहला सॉग्स, देखें तस्वीरें

0
357

मुम्बई: संजय लीला भंसाली ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पद्मावती’ के लिए पहला गाना ‘घूमर…’ शूट किया है। इसमें उन्होंने वही भव्यता का इस्तेमाल किया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। गाने के लिए चित्तौड़गढ़ के किले की तर्ज पर सेट तैयार किया गया है। इसे 40 दिनों में सौ लोगों ने मिलकर बनाया है। दीवारों पर राजस्थानी पेंटिंग बनाई गईं और रोशनी के लिए 400 दीयों का इस्तेमाल किया गया।

पूरे सेटअप को प्रकाशमय करने में दो दिन का वक्त लगा। किशनगढ़ के एक्सपर्ट फायर डांसर और जयपुर के तेरहताली म्यूजिशियन इस गाने को फिल्माने के लिए खास तौर पर बुलाए गए थे। दीपिका को इस गाने पर डांस सीखने में डेढ़ महीने का वक्त लगा। इसे पूरी तरह शाही अंदाज में फिल्माया गया।

पद्मावती का रोल कर रहीं दीपिका के कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग को लेकर भंसाली सतर्क हैं। उन्होंने तीस डिजाइनर्स के डिजाइन खारिज कर दिए थे। अंतत: रिंपल और हरप्रीत नरुला को इस फिल्म का कॉस्ट्यूम डिजाइनर चुना गया। वे पहली बार भंसाली के साथ काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: 20 दिन बाद करीना कपूर के घर आएगा नन्हा मेहमान

ये भी पढ़े: डोनाल्ड इम्पैक्ट: IT कंपनियां भारतीयों को अमेरिका में देंगी कम नौकरियां

dpk1_1480317313_725x725

सूत्रों के अनुसार, “‘घूमर…’ को फिल्माते वक्त साउंड, कॉस्ट्यूम, सेट विजुअल आदि का बारीकी से ध्यान रखा गया है। हर चीज को उस दौर की बनाने की कोशिश की गई, जिसकी ये कहानी है।