फिल्‍म xXx 3 के प्रीमियर में विन डीजल का लुंगी डांस, देखें फोटो

0
1723

हॉलीवुड स्टार विन डीजल के भारत आते ही दीपिका पादुकोण ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। विन और दीपिका ने कल शाम मुम्बई में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एक्‍सएक्‍सएक्‍स: द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज’ का प्रीमियर रखा। जिसमें बॉलीवुड के कई नामचीन स्टार्स शामिल हुए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दीपिका और विन अपने फैंस से मिलने के लिए मुबंई के एक मॉल में गए। दोनों ने वहां चेन्नई एक्सप्रेस के गाने ‘लुंगी डांस’ पर डांस कर अपने फैंस का दिल जीत लिया। विन ने तो लुंगी ही पहन ली। विन अच्छी तरह जानते हैं कि भारत में लोग दीपिका को कितना चाहते हैं इसलिए उन्होंने दीपिका के गाने पर डांस कर उनके फैंस को खुश कर दिया।

‘रईस’ के ‘उड़ी उड़ी’ में देखें शाहरुख-माहिरा की पतंगबाजी

दीपिका पादुकोण की इस पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘एक्‍सएक्‍सएक्‍स: द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज’ के इस प्रीमियर में उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ ही फिल्‍म ‘पद्मावती’ में दीपिका के पति का किरदार निभा रहे शाहिद कपूर के अलावा हुमा कुरैशी, कीर्ती सनन, काल्कि कोचलिन, नील नितिन मुकेश, इरफान खान जैसे कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे। हॉलीवुड एक्‍टर विन डीजल और इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर डी जे कारुसो को भारत में काफी अच्‍छा स्‍वागत मिला है।

रंगून’ का BLOODY HELL सुन लीजिए बाकि कुछ पसंद नहीं आएगा

पिछले हफ्ते दीपिका अपनी इस हॉलीवुड का प्रचार करने गोल्‍डन ग्‍लोब्‍स अवॉर्ड के बाद हुई पार्टी में भी पहुंची। बता दें कि यह फिल्‍म इस सीरीज की तीसरी फिल्‍म है। दीपिका इस फिल्‍म में सेरेना का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्‍म में दीपिका हॉलीवुड स्‍टाइल का एक्‍शन करते हुए नजर आएंगी।

देखें तस्वारें:

6_555_011317125149

7_555_011317125149

9_555_011317125149

xxx-india-primiere_650x400_41484289468

xxx-india-primiere_650x400_61484289505

xxx-india-primiere_650x400_81484289289

 xxx-india-primiere_650x400_41484289310