प्रियंका चोपड़ा को पीछे छोड़ दीपिका पादुकोण बनीं “एशिया की सबसे सेक्सी महिला”

0
232

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक और बड़ा खिताब अपने नाम कर लिया है। दीपिका ने पहली बार “सेक्सिएस्ट एशियन वुमन” का खिताब जीता है। पिछले दो सालों से यह खिताब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने नाम करती आ रही थीं। इस खिताब को हर साल ब्रिटेन स्थित न्यूजपेपर ईस्टर्न आई (Eastern Eye) कराता है।

Eastern Eye ने इसके लिए एक पोल कराया था, जिसमें सबसे ज्यादा वोट दीपिका पादुकोण को मिले। वहीं, प्रियंका चोपड़ा इस पोल में दूसरा पायदान हासिल किया। इस लिस्ट में दो और नाम भी रहे जो सबसे ज्यादा चौकाने वाले रहे हैं। तीसरा स्थान टीवी सीरियल ‘जवाई राजा’ में रोशनी खुराना का किरदार निभाने वाली निया शर्मा को मिला है। वहीं चौथा पायदान टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी के नाम रहा है। वहीं, आलिया भट्ट पांचवें स्थान पर रहीं।

फिल्म ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में विन डिजल के साथ हॉलीवुड में जल्द ही आगाज करने जा रही दीपिका ने कहा, “इससे मेरे चेहरे पर मुस्कान आई है, लेकिन अलग-अलग लोगों के लिए सेक्सी का मतलब भी अलग होता है। मेरे लिए यह सिर्फ शारीरिक नहीं है। जिसके साथ आप सहज है वहीं सेक्सी है। आत्मविश्वास सेक्सी है। मासूमियत और सौम्यता सेक्सी है।”

टोंक की धरती उगल रही सोना, लूट से बचाने के लिए लगी धारा 144

14-1024x576

शीर्ष 10 में शामिल अन्य कलाकार सनाया ईरानी (छठवें), कैटरीना कैफ (सातवें), सोनम कपूर (आठवें), माहिरा खान (नौंवे) और गौहर खान (10वें) हैं। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी एडिटर्स च्वाइस के रूप में पिछले 13 सालों में शामिल होने वाली पहली महिला हैं। उन्हें 32 वां स्थान मिला है।

Video: दूल्हे को नहीं मिली छुट्टी, ऑनलाइन की शादी, बहन ने लिए फेरे

priyanka-chopra-pictures-4

न्यूजपेपर ईस्टर्न आई की एंटरटेनमेंट एडिटर अस्जद नजीर ने कहा, “यह साल दीपिका के नाम रहा। उन्होंने ना सिर्फ यह खिताब जीता, लेकिन वह बॉलीवुड की क्वीन और भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी महिला कलाकार भी बनी हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया और नॉन-बॉलीवुड ऑडियंस में फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी उत्साह पैदा कर दिया है।”

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्वीटर पर फॉलो भी कर सकते हैं।)