Video: ‘दंगल’ का दूसरा गाना ‘ऐसी धाकड़ है’ रिलीज

0
468

मुम्बई: आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘दंगल’ का दूसरा गाना ‘धाकड़’ 23 नवंबर 2016 को रिलीज हो गया है। गाने का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, इसे आमिर खान ने अपने ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया है। गाने के बोल हैं “ऐसी धाकड़ है” हैं।

गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं , अमिताभ ने ही फिल्म के पहले रिलीज हुए गाने ‘हानिकारक बापू’ के भी बोल लिखे थे जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। गाने को म्यूजिक मशहूर म्यूजिशियन प्रीतम ने दिया है। इसमें आपको रैप का तड़का भी मिलेगा जिसे रफ्तार ने किया है।

देखें गाना-