बलात्कारी आसाराम बापू की डॉक्यूमेंट्री बनाने वाले खतरे में, सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा एक्शन

199

बलात्कारी आसाराम बापू (Aasaram Bapu )पर एक डॉक्यूमेंट्री आई है ‘कल्ट ऑफ फियर: आसाराम बापू’। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिस्कवरी प्लस ने इसे रिलीज किया है। अब खबर है कि आसाराम समर्थकों के आतंक के चलते OTT प्लेटफॉर्म डिस्कवरी प्लस के कर्मचारी खौफ में जी रहे हैं। खौफ भी ऐसा कि 100 से ज्यादा कर्मचारी दफ्तर नहीं आ रहे हैं और घरों में कैद होकर रह गए हैं।

धमकियों का सिलसिला बढ़ा तो डिस्कवरी प्लस के कर्मचारियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की। उन्होंने अपने स्टाफ से कहा कि वो ऑफिस के बाहर कंपनी का आईडी कार्ड ना टांगे। अकेले यात्रा ना करें और सोशल मीडिया पर अपनी कंपनी का जिक्र ना करें। सोशल मीडिया पर किसी कॉमेंट्स का रिप्लाई ना दें। कंपनी ने अपने स्टाफ से ये भी कहा कि वो पब्लिक प्लेस पर आसाराम या अपनी कंपनी के बारे में बात ना करें। ऐसी किसी जगह पर ना जाएं, जहां कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हों। इमरजेंसी में फंसने पर कर्मचारियों से कंपनी के हेल्पलाइन पर संपर्क करने को भी कहा गया है।

कल्ट ऑफ फियर Cult of Fear में क्या है?
डॉक्यूमेंट्री में आसाराम बापू के जीवन के बारे में बताया गया है। खुद को आध्यामिक नेता बताने वाले आसाराम, बलात्कार और हत्या के मामले में 2018 से आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। ये डॉक्यूमेंट्री सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारियों और अदालत में दी गई गवाही पर आधारित है।

ये भी पढ़ें: पूरी साजिश है…जेल से सोशल मीडिया पर लाइव आया आसाराम का VIDEO


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश
कंपनी ने पुलिस में शिकायत की, मगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह सुप्रीम कोर्ट पहुंची। दस्तावेज बताते हैं कि आसाराम समर्थक फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर रुकवाने के लिए कई हथकंडे अपना रहे हैं। डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि कर्मचारियों का जीना दूभर हो गया है।

ये भी पढ़ें: 11 साल पुराने मामले में आसाराम के बेटे नारायण साईं को उम्रकैद, 1 लाख का जुर्माना भी

चैनल ने कहा कि उसने सार्वजनिक रिकॉर्ड और अदालती गवाही के आधार पर डॉक्यूमेंट्री बनाई। सुनवाई में CJI संजीव खन्ना की बेंच ने कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा, तेलंगाना और तमिलनाडु की पुलिस को कर्मचारियों अंतरिम सुरक्षा देने का आदेश दिया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।