Confirmed! करण जौहर की इस फिल्म से डेब्यू करेंगी श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर

0
385

मुम्बई: लगातार फिल्म इंडस्ट्री में कयास लगाए जा रहे थे कि श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है। बीच में खबर तो ये भी आई थी कि जाह्नवी तमिल फिल्मों से अपने करियर की शुरूवात करेंगी लेकिन अब जाह्नवी की पहली फिल्म के निर्देशक करण जौहर होंगे। उनके पिता बोनी ने हाल ही में इस बात की पुष्टि कर दी है। सूत्रों की मानें तो यह फिल्म मराठी की चर्चित फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक होगी।

अंग्रेजी अखबार डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार बोनी कपूर ने कहा, ‘फिल्म को लेकर हमारी करण जौहर से बात हो रही है, लेकिन फिल्म क्या होगी और किस मुद्दे पर होगी इस बारे में हमें अभी कोई जानकारी नहीं है। करण ने हाल ही में ‘सैराट’ के रीमेक राइट्स खरीदे हैं इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जाह्नवी को इसी प्रोजेक्ट में लॉन्च करने जा रहे हैं।’

जाह्नवी कपूर के बॉलीवुड में आने को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं, हालांकि पिछले कुछ महीनों में पब्लिक ईवेंट्स में जाह्नवी की उपस्थिति काफी बढ़ी है। ऐसे में उनके बॉलीवुड करियर को लेकर संभावनाएं तेज थीं। डीएनए से बातचीत में बोनी ने कहा, ‘जाह्नवी में काम को लेकर वही लगन दिखती है जो उसकी मां में है। सितारों के बच्चों के लिए करियर बनाना काफी मुश्किल होता है क्योंकि उनकी तुलना हमेशा उनके माता-पिता से की जाती है।’

इससे पहले करण जौहर आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से लॉन्च कर चुके हैं। तीनों बेहतरीन काम कर रहे हैं और उन्होंने काफी हद तक इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर लिया है।