तीन साल से आगे नहीं बढ़ी कहानी, दर्शकों ने सीरियल पर किया केस

शो टीआरपी की लिस्ट का हिट सीरियल है और पिछले तीन साल में ये कई बार नंबर वन की पोजिशन पर भी रहा है।

0
418

मुम्बई: जीटीवी के शो कुमकुमभाग्य के स्टारकास्ट को लेकर एक अजीबोगरीब शिकायत नेशनल कंज्यूमर कम्प्लेंट फोरम में दर्ज करवाई गई है। दरअसल, कंप्लेन कर्ता ने शो की स्टोरी लाइन को लेकर कम्प्लेंट की है कि यह शो पिछले तीन साल से एक ही ट्रैक पर चल रहा है और सबसे खास बात से रही कि इस शो में पिछले दो साल से तनु यानि कि अभि की गर्लफ्रेंड को प्रेग्नेंट दिखाया जा रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी शो के खिलाफ इतनी अजीबो गरीब शिकायत की गई है।

बता दें कि अभि और प्रज्ञा के बीच की लव केमिस्ट्री को टीवी पर काफी पसंद किया जाता रहा है और यह शो Barc लिस्ट में भी लगातार टॉप 5 में बना हुआ है। Bollywood Life की खबर के मुताबिक जब उन्होंने शो की एक्ट्रेस जो अभि की बहन आलिया का रोल प्ले कर रही हैं से बात की तो उनका कहना था कि उन्हें इस बात के बारे में कुछ भी पता नहीं है। उन्हें जब बताया गया कि ये शिकायत शो की बोरिंग स्टोरी लाइन पर है तो उनका कहना था कि लोगों को इसे देखना बंद कर देना चाहिए।

ये भी पढ़ें: बारिश के मौसम में सुनिए गीता दत्त के ये 5 बेहतरीन गाने

ये भी पढ़ें: देखें ‘बरेली की बर्फी’ में राजकुमार-आयुष्मान का मजेदार कॉमेडी डोज

ये भी पढ़ें: Haseena Trailer: मुम्बई में ‘भाई’ तो बहुत हुए, लेकिन ‘आपा’ सिर्फ एक…

ये भी पढ़ें: मणिकर्णिका की शूटिंग में कंगना हुईं घायल, माथे पर आए 15 टांके

एकता कपूर के प्रोडक्शन में बने इस सीरियल की सफलता को देखते हुए इसी शो का सीजन 2 कुंडली भाग्य भी शुरू किया गया है। आपको बता दें ये शो टीआरपी की लिस्ट का हिट सीरियल है और पिछले तीन साल में ये कई बार नंबर वन की पोजिशन पर भी रहा है।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)