Movie Review: पीएम मोदी के मिशन को दिखाती है ‘कमांडो-2’

646
फिल्म : कमांडो 2
डायरेक्टर: देवेन भोजानी
स्टार कास्ट: विद्युत जामवाल, अदा शर्मा, ईशा गुप्ता, फ्रेडी जारूवाला
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 3 स्टार
कैसी है कहानी:
एक के बाद एक फिल्में देश प्रेम को प्रेरित कर रही हैं। अब आप कह सकते हैं कि ‘सिनेमा सरकार का आईना है।’’कमांडो 2′  में विद्युत का किरदार कैप्टन करणवीर डोगरा का है जिसे इंटरनेशनल मनी लॉन्ड्रिंग पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी दी जाती है। एक पूरी टीम माफिया विकी चड्ढा को पकड़ने मलेशिया जाती है। टीम में एसीपी बक्तावर (फ्रेडी दारुवाला), एंकाउंटर स्पेशलिस्ट भावना रेड्डी (अदा शर्मा), हैकर जफर हुसैन और करण हैं। विकी की पत्नी मारिया (ईशा गुप्ता) करण को यह समाझाने की कोशिश करती हैं कि उन्हें जबरदस्ती फंसाया जा रहा है।
एक्टिंग के मामले में फिकी है फिल्म
अगर बात करें साल 2013 में आई फिल्म कमांडो की तो पाएंगे कि 2013 में आई इस फिल्म को दिलिप घोष ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म विद्युत जामवाल के लिए एक अच्छी डेब्यू साबित हुई थी। इस फिल्म ने विद्युत को पहचान दिलाई थी। लेकिन इस बार विद्युत के साथ फिल्म में बाकी कलाकार भी अपने किरदार में कहीं न कहीं चूकते नजर आए हैं।
देश प्रेम, जनसेवा और काला धन एजेंडे जैसे उभरते हैं। किरदार साधारण हैं। उनकी बाते बेअसर हैं। विद्युत जामवाल जबर्दस्त एक्शन हीरो हैं परंतु यहां काम कम और बातें ज्यादा करते हैं। वह इतना मुस्कराते हैं कि चेहरे पर गुस्सा नहीं टिकता। अदा शर्मा ने हैदराबादी-हिंदी बोली है। वह बोलती हैं तो लगता है, कब चुप होंगी? ईशा गुप्ता ऐक्टर नहीं मॉडल लग रही हैं।
फ्लॉप टीवी सीरियल ‘24 जैसी है कमांडो:
फिल्म में न ग्लैमर है, न रोमांस और न कॉमेडी। कमांडो-2 अनिल कपूर के फ्लॉप टीवी सीरियल ‘24’ जैसा आभास देती है। दूसरे हिस्से पर निर्देशक देवेन भोजानी की पकड़ बिल्कुल नहीं है। फिल्म अनियंत्रित हो जाती है। दूसरों के काले धन की अपने बैंक खाते में एंट्री का इंतजार बुरा नहीं है, परंतु फिलहाल अपनी मेहनत की कमाई बचाना बेहतर होगा।
क्यों देखें फिल्म:
अगर आपको एक्शन और मारधाड़ से भरपूर फिल्में पसंद हैं तो आपको ये फिल्म जरुर देखनी चाहिए। फिल्म में देशप्रेम की भावना को दिखाया गया है. आज कल के विवादों के माहौल को देखते हुए फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।
विद्युत की अच्छे स्टंट्स के लिए भी फिल्म देखी जा सकती है।