राजस्थान के इस कॉमेडियन ने मोदी का ऐसा उड़ाया मजाक, हंसते-हंसते आपकी आंखों से निकल जाएंगे आंसू

0
419

मुम्बई: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले श्याम रंगीला इन दिनों काफी चर्चा में है। दरअसल, श्याम पेशे से मिमिक्रीमैन है जो इन दिनों स्टार प्लस पर आने वाले कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में अपनी शानदार मिमिक्री के चलते सुर्खियों में है।

श्याम रंगीला शो के मंच पर आते ही मोदी की आवाज में कहते है कि, मित्रों मैं आज आपके लिए बहुत ही बुरी खबर लेकर आया हूं, आपको निराशा होगी, तकलीफ होगी लेकिन आपको सहन भी करना होगा। फिर वो आगे कहते है कि कल रात आठ बजे, घबराई मत कुछ बदलने वाला नहीं है। कल रात आठ बजे में टीवी देख रहा था और 9.30 बजे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में नाइरा और कार्तिक का झगड़ा हो गया, नाइरा जी ने खोया के लठ्ठू बनाए थे और भाइयों बहनों कार्तिक वो बिना लठ्ठू बिना खाए ही सो गए।

इसके अलावा मोदी और राहुल गांधी की आवाज में काफी मिमिक्री की जिससे वहां बैठे जजों के साथ ऑडियंस भी खूब ठहाके लगाने लगी। बता दें यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। श्याम की यह मिमिक्री इतनी शानदार है अक्षय कुमार खुद को रोक नहीं पाए और खड़े होकर श्याम का स्वागत किया।

गौरतलब है कि हाल ही में शो में एक बड़ा बदलाव करते हुए कॉमेडिन जाकिर खान, मल्लिका दुआ और हुसैन दलाल को जज की कुर्सी से हटाए जाने की मेकर्स ने पूरी तैयारी कर ली है। अब इनकी जगह पर बॉलीवुड एक्टर श्रेयश तलपड़े और साजिद खान ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मेकर्स ने ऐसा इन दोनों के कॉमेडी शोज के मामले में अनुभव और स्टार अट्रैक्शन को ध्यान में रखते हुए किया है। फिलहाल हम ज्यादा कुछ आपको नहीं बताएंगे आप खुद ये वीडियो देखिए।

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)