coffee with karan season 7: जान्हवी कपूर ने खोले चुलबुली सारा अली खान के अनोखे राज, देखें VIDEO

कॉफी विद करण सीजन 7 (coffee with karan season 7) फिर से आ चुका है। जहां शो के पहले एपसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने जमकर शो को सुर्खियों में रखा था।

0
282

मुम्बई: कॉफी विद करण सीजन 7 (coffee with karan season 7) फिर से आ चुका है। जहां शो के पहले एपसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने जमकर शो को सुर्खियों में रखा था। एकबार फिर शो का अगला एपिसोड चर्चा में है। कॉफी विद करण सीजन 7 (coffee with karan season 7)  के दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) नजर आने वाली हैं।

यह एपिसोड 14 जुलाई को शाम 7 बजे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगा। करण के शो में अपनी ट्रेवल स्टोरीज के किस्से सुनाते हुए जान्हवी कपूर ने याद किया कि कैसे वह डिज्नीलैंड की यात्रा के दौरान सारा अली खान से पूरी तरह प्रभावित थीं।

डेयरडेविल सारा अली खान ने जान्हवी को जहां भी मुमकिन हुआ लाइन में जंप करने में मदद की। उन्होंने हर लाइन तोड़ दी। मैं सोचती रही कि वह कितनी मस्त हैं। मैं ऐसा कभी नहीं कर पाती। उनकी वजह से मुझे इंतजार भी नहीं करना पड़ा। यह अब तक की सबसे अच्छी यात्रा थी।

प्रोमो वीडियो में सारा और जाह्नवी को देखना फैंस के लिए ट्रीट होने वाली है. कॉफी काउच पर ढेर सारे सीक्रेट्स खुलने वाले हैं। एक्ट्रेस की लव लाइफ सबसे बड़ी हाईलाइट होने वाली है। प्रोमो में करण जौहर दोनों की दोस्ती कैसे हुई इसके बारे में पूछते हैं। इसके जवाब में जाह्नवी कहती हैं- सच में हमें बहुत सारे लोगो ने ये कहा क्यों तुम लोग एक दूसरे का अश्लील साइड बाहर लाते हो। इसके जवाब में हंसते हुए सारा अली खान कहती हैं- देखो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

इसके अलावा उनके क्रश के बारे में पूछा और सवाल किया कि वह किसे डेट करना चाहेंगी तो उन्होंने मजेदार अंदाज में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का नाम लिया था। इसके बाद सारा ने जाह्नवी से पूछा कहीं तुम तो उन्हें पसंद नहीं करती। इसपर जाह्नवी कपूर हंस देती हैं। फिलहाल प्रोमो काफी मजेदार है और शो भी मजेदार होने वाला है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं