काले हिरण मामलें में सलमान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची राजस्थान सरकार

0
405

बॉलीवुड सलमान खान की एक बार फिर से सुर्खियों में छाने वाले है जी हां राजस्थान सरकार ने सलमान के खिलाफ काला हिरण और चिंकारा केस में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। इसी साल जुलाई महीने में जोधपुर हाईकोर्ट सलमान खान को राहत देते हुए काला हिरण और चिंकारा शिकार मामले में बरी कर चुकी है।

निजली अदालत ने सलमान को अवैख रूप से शिकार करने के दो अलग-अलग मामलों में क्रमश: 1 साल और 5 साल की सजा सुनाई थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। आपको बता दें कि जोधपुर के सुदूरवर्ती इलाके भावड़ में 26 सितंबर, 1998 को और इसी इलाके के घोड़ा फार्म्स में 28 सितंबर, 1998 को यह अवैध शिकार किए गए थे।

इस मामले में सलमान समेत सात लोगों को आरोपी बनाया गया था। सलमान उस समय जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग कर रहे थे। इस मामले में सलमान एक जेल की हवा खा चुके हैं।