Video: फिल्म का ट्रेलर देख आप भी कहेंगे हर एक फ्रेंड छिछोरा होता है!

0
1562

मुम्बई: फिल्म छिछोरे (Chhichhore) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर अहम रोल में है। ट्रेलर में कहानी कॉलेज की यार दोस्ती पढ़ाई से शुरू होती है। जिसमें कई कॉमेडी सीन, रोमांस, लड़ाई झगड़ा सब देखने को मिलेगा।

ट्रेलर के शुरू का पहला डायलॉग ही आपको आमिर खान की 3 इडियट्स फिल्म की याद दिला देगा। इस फिल्म का एक नेगेटिव प्वॉइंट ये होगा कि दर्शक इस फिल्म की तुलना 3 इडियट्स से जरूर करेंगे। हालांकि ऐसा दावा तब ठीक होगा जब फिल्म रिलीज होगी। क्योंकि ट्रेलर में दिखाए गए पूरे ड्रामे से तो ये ही लगता है कि फिल्म की तुलना होनी पक्की है।

इस फिल्म में सुंशात श्रद्धा के अलावा वरुण शर्मा, तुषार पांडे, प्रतीक बब्बर भी देखने को मिलेगे। बता दें इस फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी हैं।

देखें ट्रेलर-

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं