Darlings की रिलीज से पहले ट्रेंड हुआ BoycottAliaBhatt, जानें क्या इसकी वजह?

सोशल मीडिया पर बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा और बॉयकॉट रक्षाबंधन ट्रेंड कर रहा था। अब इस लिस्ट में आलिया भट्ट भी शामिल हो गई हैं। ट्विटर पर बॉयकॉट आलिया भट्ट ट्रेंड कर रहा है।

652

सोशल मीडिया से: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म डार्लिंग्स (Darlings) को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म कल यानी शुक्रवार 5 अगस्त को रिलीज होने वाली है। ऐसे में एक दिन पहले Twitter पर बॉयकॉट आलिया भट्ट ट्रेंड कर रहा है। ट्रोलिंग कारण बड़ा ही अजीब है, Darlings  के ट्रेलर में दिखाएं गए एक सीन के कारण जिसमें वह अपने पति को मारते हुए नजर आ रही हैं। जिसके बाद उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर बॉयकॉट की मांग की जा रही है।

एक यूजर #BoycottAliaBhatt लिखते हुए कहा, नीचे दिए हुए पोस्टर देखकर मैं सभी पुरुषों और महिलाओं से अपील करता हूं वह आलिया भट्ट और डार्लिंग्स को बॉयकॉट करें। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- लिंग की परवाह किए बिना सभी पीड़ितों पर विश्वास करें।

फिल्म देखी भी नहीं लोगों ने धारणा पहले ही बनानी शुरु कर दी कि एक्ट्रेस पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा को सपोर्ट कर रही हैं।। दरअसल, लोगों ने Darlings का ट्रेलर और पोस्टर देखकर ये अनुमान लगाने शुरु कर दिए कि फिल्म में आलिया अपने पति पर अत्याचार कर रही है।

डार्लिंग्स की बात करें तो इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि आलिया अपने पति विजय वर्मा को किडनैप करके उससे बदला लेती है। जो उन्होंने उसके साथ किया था। लोग बॉयकॉट आलिया भट्ट इसलिए ट्रेंड कर रहे हैं।

 

बता दें, इससे पहले सोशल मीडिया पर बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा और बॉयकॉट रक्षाबंधन ट्रेंड कर रहा था। अब इस लिस्ट में आलिया भट्ट भी शामिल हो गई हैं। ट्विटर पर बॉयकॉट आलिया भट्ट ट्रेंड कर रहा है। फिल्म के रिलीज से एक दिन पहले ये ट्रेंड कर रहा है। खैर देखना होगा कि कल नेटफिल्क्स पर रिलीज होने वाली Darlings में आखिर बॉयकॉट करने जैसा है क्या।

डार्लिंग्स की बात करें तो इस फिल्म में आलिया और विजय के साथ शेफाली शाह लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को आलिया भट्ट और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं