BB 13: जानिए ऐसा क्या हुआ बिगबॉस में कि 7 दिनों में उठने लगी बैन की मांग?

0
1286

मुम्बई: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) को बंद करने की मांग हो रही है। इस मांग के पीछे की वजह लड़कियों का लड़कों के साथ बेड शेयर करना है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। बिग बॉस को बंद कराने की मांग को लेकर ट्विटर पर हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोग लव जेहाद फैलाता बिग बॉस, #Boycott_BigBoss और #UnsubscribeColoursTV जैसे हैशटैग को ट्रेंड करा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘Boycott_BigBoss #UnsubscribeColorsTv #Boycott_बिग_बॉस इस show का हमारी परंपरा व हमारे संस्कारों से कोई लेना देना नहीं है अपितु यह प्रोग्राम हमारी युवा पीढ़ी को गलत दिशा मैं लेके जा रहा हैं #बिग बॉस गंदा है और बन्द होना चाहिए।’

बता दें, शो का पहला वीक ही खत्म हुआ है कि शो में प्यार की हवा चलने लगी है। जहां एक तरफ पारस और शहनाज छाए हुए हैं। वहीं अब  कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शो का एक प्रोमो शेयर किया है।वीडियो क्लिप में सिद्धार्थ डे और शेफाली बग्गा एक दूसरे के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ पूल में रहकर शेफाली के लिए बाजीगर का टाइटल सॉन्ग गा रहे हैं। सिद्धार्थ को अपने लिए रोमांटिक गाना गाते हुए देखकर शेफाली भी एंन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..