अचानक तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती हुए अभिनेता धर्मेंद्र

0
309

मुम्बई: हाल ही में 81 साल पूरे कर चुके बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के अचानक तबीयत खराब होने से उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें काफी वक्त से दर्द और अनकंफर्टेबल होने की शिकायत थी। सोमवार को उनका परिवार उन्हें लेकर नानावती अस्पताल लेकर आया। डॉक्टर्स कड़ी देखरेख में उनका उपचार कर रहे हैं। मालूम को कि धर्मेंद्र सोमवार को ही मुंबई पहुंचे थे और तकलीफ के चलते उन्हें सीधे अस्पताल पहुंचना पड़ा।

डॉ. विशेष अग्रवाल फिलहाल उनका इलाज कर रहे हैं, जिन्होंने बताया, “धर्मेंद्र जी को सोमवार को अस्पताल लाया गया क्योंकि वह असहज और दर्द महसूस कर रहे थे, गैस्ट्रिक अपसेटनेस के लिए उनका उपचार जारी है। हम उनका ऑब्जर्वेशन कर रहे हैं और वह अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। उम्मीद है कि उन्हें कुछ दिनों में डिसचार्ज कर दिया जाएगा।