प्रियंका चोपड़ा के टीशर्ट पर छपे विवादित मैसेज से मचा सोशल मीडिया पर बवाल, मांगनी पड़ी मांफी

443

बॉलीवुड फिल्मों से अपने करियर की उड़ान भरने वाली इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा एक फोटोशूट से विवादों में आ गई। दरअसल प्रियंका ने कोंडे नास्ट नाम की एक ट्रैवल मैग्जीन के लिए एक फोटो शूट करवाया था। इसके लिए फोटो शूट में एक प्रियंका चोपड़ा की एक टीशर्ट में चार शब्द छपे थे।

टीशर्ट पर रेफ्यूजी, इमिग्रैंट, आउटसाइडर और ट्रैवलर लिखा था। इन सभी शब्दों को काटा हुआ था लेकिन ट्रेवलर शब्द को काटा नहीं गया था। इस तरह की टीशर्ट पर प्रियंका को सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स का शिकार होना पड़ा था।

सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रियंका पर कमेंट करते हुए उन्हें असंवेदनशील कहा था। जिसपर प्रियंका ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनका कहना है कि मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं जिनकी भावनाएं आहत हुईं। हालांकि मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। टीशर्ट पर लिखे शब्दों का गलत मतलब निकाला गया। मैगजीन ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह इन शब्दों के जरिए विदेशियों को मैसेज देना चाहते हैं।

ये भी पढ़े: कॉमेडियन कपिल शर्मा को बॉम्बे हाइकोर्ट से राहत, 23 नवंबर तक कारवाई पर रोक

ये भी पढ़े:  भीलवाड़ा में बेसहारों को खुशी देंगी ‘नेकी की दीवार’

प्रियंका चोपड़ा से पहले मैगजीन ने भी इस कंट्रोवर्सी पर अपना रुख साफ करते हुए कहा था, ‘हमने विदेशियों के प्रति घृणा की संस्कृति से निपटने की कोशिश की। हमारी मंशा काम के लिए सीमा पार करने वाले लाखों शरणार्थियों (रेफ्यूजीज़) और इमिग्रैंट (अप्रवासी) की दयनीय स्थिति की तरफ ध्यान आकर्षित करने की रही है।

आपको बता दें प्रियंका इन दिनों अमेरिकन टीवी सीरीज क्वांटिको के दूसरे सीजन की शूटिंग में बिजी हैं। इस शो में प्रियंका लीड रोल में नजर आ रही हैं। इसके पहले सीजन को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। बता दें कि ‘क्वांटिको’ के चलते बिजी रहने की वजह से प्रियंका ने फिलहाल कोई बॉलीवुड प्रोजेक्ट हाथ में नहीं लिया है।

इसके अलावा खबर है ये भी है कि प्रियंका काफी समय के लिए विदेश में ही रहेंगी वहां उन्होंने अपना नया घर भी ले लिया जिसकी उन्होंने कुछ तस्वीरें हाल ही में शेयर की।