नेटफिलिक्स पर ‘The Archies’ का ट्रेलर हुआ out, खुशी कपूर ने बनाया दिवाना, सुहाना दिखी धीमी

ट्रेलर की शुरूआत में पुर्तगालियों से गोवा को आजाद कराने के बारे में बताता है। फिल्म का ट्रेलर आपको साल 1960 के दशक में ले जाता है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर 2023 में रिलीज होगी।

0
603

‘The Archies’ trailer out: बॉलीवुड स्टारकिड्स की फिल्म ‘द आर्चीज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। जोया अख्तर ने निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ की कहानी दर्शकों को 60 के दशक में ले जाती है। यह फिल्म अमेरिकी कॉमिक बुक सीरिज ‘द आर्चीज’ पर आधारित है।

फिल्म नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में आपको दोस्ती, रोमांस, म्यूजिक और ढेर सारी मस्ती देखने को मिलेगी। फिल्म में बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, लेट अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं।

फिल्म की कहानी

ट्रेलर की शुरूआत में पुर्तगालियों से गोवा को आजाद कराने के बारे में बताता है। फिल्म का ट्रेलर आपको साल 1960 के दशक में ले जाता है। कहानी सालों पुराने समय की है तो लाजमी है दृश्य, कॉस्ट्यूम और कलेवर भी वही होगा। फिल्म की कहानी छह दोस्तों की है। ऐसे दोस्त जहां सभी की नोंकझोंक के साथ साथ टीनएज रोमांस तो देखने को मिलता ही है। साथ ही एक मुद्दा भी है जिसे ये छह दोस्त निभाते दिखेंगे।

फिल्म में किरदार

‘आर्ची एंड्रियूज’ की भूमिका में अगस्त्य नंदा हैं तो ‘वेरोनिका’ लोज की भूमिका में सुहाना खान हैं। ‘वेरोनिका’ ऐसी टीनेजर है जो हाई स्कूल में सबसे पॉपुलर है। ‘वेरोनिका’ की बेस्ट फ्रेंड ‘बेट्टी कूपर’ (खुशी कपूर) है जो ‘आर्ची’ से प्यार करती हैं। वहीं ‘जगहेड’ के रोल में मिहिर हैं जो आर्ची के बेस्ट फ्रेंड हैं।

सुहाना, खुशी और अगस्त्य की एक्टिंग

फिल्म ‘द आर्चीज’ का ट्रेलर शानदार रहा। बात करें एक्टिंग की तो ट्रेलर में खुशी कपूर की एक्टिंग सुहाना खान पर कहीं न कहीं भारी पड़ती दिखी हैं। वहीं अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य के आप खुद नजर  नहीं हटा सकेंगे।

देखें video :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Navya Naveli Nanda (@navyananda)

ये भी पढ़े : Deepika Padukone के Relationships पर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स ने की कॉमेडी, अब Viral हुआ शर्मनाक वीडियो 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।