रणदीप हुड्डा ने गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से मैतेई रिवाजों से की शादी…सामने आई फोटो और video

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने आज अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी कर ली है। रणदीप और लिन की शादी की रस्मों की फोटो और वीडियो सामने आ चुकी हैं। कपल ने मणिपुर के इंफाल में मैतेई रीति-रिवाजों के साथ शादी की।

0
622

Randeep Hooda marry Lin Laishram : बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने आज अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी कर ली है। रणदीप और लिन की शादी की रस्मों की फोटो और वीडियो सामने आ चुकी हैं। कपल ने मणिपुर के इंफाल में मैतेई रीति-रिवाजों के साथ शादी की।

दुल्हन के लिवाज में बेहद खूबसूरत लगी लिन

रणदीप हुड्डा की दुल्हन बनी लिन लैशराम दुल्हन के लिवाज में बेहद खूबसूरत लग रही थी। लिन ने मैरून कलर की पारंपरिक ब्राइडल पोटलोई ड्रेस पहनी थी। इस पर लिन ने हैवी गोल्डन जूलरी कैरी की हुई थी। वहीं एक्टर रणदीप हुड्डा मणिपुर के पारंपरिक व्हाइट धोती-कुर्ता पहना हुआ था। एक्टर ने सिर पर सेहरा पहना हुआ था। जिसे ट्रेडिशनल पगड़ी कहते हैं। कपल की शादी के फंक्शन 28 नवंबर से शुरू हो गए थे। शादी में कपल के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।

थिएटर में मिले थे पहली बार

मीडिया से बातचीत के दौरान रणदीप हुड्डा ने अपनी लव स्टोरी का खुलासा करते हुए कहा था कि लिन और वह लंबे समय से दोस्त हैं, और अब यह दोस्ती प्यार में बदल गई। एक्टर ने बताया कि लिन से उनकी पहली मुलाकात नसीरुद्दीन शाह के मोटली नाम के थिएटर ग्रुप में हुई थी। हम दोस्त थे और यह एक खूबसूरत सफर बन रहा गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)

मुंबई में होगा रिसेप्शन

फिलहाल कपल की शादी में कोई फिल्मी स्टार शामिल नहीं हुआ है। खबर है कि शादी के बाद ये कपल मुंबई में अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखेगा। हालांकि अभी तक रिसेप्शन की कोई डेट सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़े : छह महीने बाद भारत वापस लौटी अंजू, कहा ‘मैं खुश हूं… सामने आया Video clip

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।