राजस्थान के 700 साल पुराने किले में लगेंगी कैटरीना- विक्की संग सात फेरे, जानिए शादी में क्या- क्या होगा खास

0
511

जयपुर: कटरीना कैफ और विक्की कौशल की वेडिंग सेरेमनी शुरू होने में 4 दिन बाकी हैं, लेकिन कपल्स की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी जा रही। अब ये खबर सामने आई है कि मीडिया और पैपराजी से बचने के लिए विक्की और कैट 5 दिसंबर को जयपुर से वेडिंग वेन्यू यानी सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा तक चॉपर से जाएंगे। जयपुर से बरवाड़ा की दूरी करीब 181 किमी है। बाय रोड वेडिंग वेन्यू तक पहुंचने में 2 घंटे लगते हैं।

गेस्ट के लिए अब कलेक्टर का आदेश
विक्की-कैट की शादी से जुड़े नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट साइन करने के बाद एक और नियम लागू हो रहा है। देश में ओमिक्रॉन की दस्तक के साथ ही सवाई माधोपुर कलेक्टर ने यह ऐलान कर दिया है कि शादी में आने वाले हर गेस्ट का कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेना अनिवार्य है। ऐसा न करने वाले गेस्ट को एंट्री नहीं मिलेगी या आऱटी-पीसीआर टेस्ट होना जरूरी है। कलेक्टर ने बताया कि शादी समारोह 7 से 10 दिसंबर तक चलेगा और इसमें 120 मेहमान आएँगे।

वेन्यू के आस-पास ड्रोन दिखा तो बचेगा नहीं
रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के फंक्शन 6 दिसंबर से शुरू होंगे। वहीं 9 दिसंबर को दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी। इसके पहले वे मुंबई में कोर्ट मैरिज भी कर रहे हैं। इसके अलावा उनका वेडिंग लुक किसी भी तरह से वायरल न हो सके, इसके लिए उनके वेडिंग प्लानर ने आस-पास नजर आने वाले किसी भी ड्रोन को शूट करके गिराने की तैयारी कर रखी है।

क्यों है सवाई माधोपुर का किला चर्चा में-
राजस्थान में सवाई माधोपुर ज़िला मुख्यालय से क़रीब 18 किलोमीटर दूर चौथ का बरवाड़ा में एक पहाड़ी पर स्थित करीब 700 साल पुराने किले के होटल में तब्दील होने के बाद पहली बार यहां किसी  फिल्म स्टार्स की शादी हो रही है। इस होटल की शुरुआत इसी वर्ष अक्टूबर में हुई है। इसके उद्घाटन के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा वहाँ आई थीं। इस फोर्ट की तरह ही सवाई माधोपुर में भी पहली बार ऐसी कोई शाही शादी होने जा रही है। बताया जा रहा है कि कैटरीना और विक्की कौशल के मैनेजर की टीमों की मौजूदगी में होटल में शादी को लेकर तैयारियां चल रही हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।