तेलुगु सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी हाल ही में अपने एक बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान अपने बेटे राम चरण से परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पोते की इच्छा जताई, जिससे लैंगिक असमानता को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं। चिरंजीवी के इस बयान ने लैंगिक समानता पर एक महत्वपूर्ण बहस छेड़ दी है। समाज के विभिन्न वर्गों से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, और उनसे अपने शब्दों के लिए माफी की मांग की जा रही है।
दरअसल पिछले दिनों चिरंजीवी ने ‘ब्रह्म आनंदम’ फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में कहा, “जब मैं घर पर होता हूं, तो ऐसा लगता है कि मैं एक लेडीज हॉस्टल का वार्डन हूं, क्योंकि चारों ओर महिलाएं हैं। मैं चरण से कहता हूं कि कम से कम इस बार एक बेटा हो, ताकि हमारी विरासत आगे बढ़ सके। लेकिन उसकी बेटी उसकी आंखों का तारा है… मुझे डर है कि कहीं उसे फिर से लड़की न हो जाए।”
ये भी पढ़ें: Chhaava Review: विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग, लेकिन कहानी में पकड़ नहीं
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चिरंजीवी की आलोचना शुरू हो गई। कई यूजर्स ने इसे लैंगिक भेदभावपूर्ण और महिला विरोधी बताया। एक यूजर ने लिखा, “2025 में, एक पुरुष उत्तराधिकारी के लिए ऐसा जुनून? यह निराशाजनक है, लेकिन आश्चर्यजनक नहीं।”
एक अन्य यूजर ने कहा, “चिरंजीवी से इन शब्दों को सुनकर बहुत दुख हुआ है। अगर वह एक लड़की है तो डर कैसा? वह विरासत को उसी तरह आगे बढ़ा सकती है, जैसे लड़के करते हैं या उससे भी बेहतर तरीके से।”
ये भी पढ़ें: मनोरंजन का नया धमाका JioHotstar हुआ लाइव, जानें प्लान में क्या खास?
देखें वीडियो (हमें यूट्यूब पर फॉलो करें)
महिला आयोग का आया रिएक्शन
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने भी चिरंजीवी के बयान की निंदा की और उन्हें माफी मांगने की बात कही। उन्होंने कहा, “एक बड़े सेलिब्रिटी को इस तरह के बयान से बचना चाहिए। महिलाओं के प्रति उनकी सोच बहुत गलत है, उन्हें अपने परिवार की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।”
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
चिरंजीवी के खुद दो बेटियों के पिता
बता दें, बता दें कि चिरंजीवी की दो बेटियां हैं, श्रीजा कोनिडेला और सुष्मिता कोनिडेला और वह चार पोतियों के दादा हैं. श्रीजा की नविष्का और निव्रति, और सुष्मिता की समारा और सम्हिता। वहीं उनके बेटे राम चरण और बहू उपासना के भी 20 जून 2023 को बेटी का जन्म हुआ। उनकी बेटी का नाम क्लिन कारा है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।