दिल्ली के स्मॉग से गले में दर्द का शि‍कार हुईं बिपाशा बसु, देखें वीडियो

529

मुम्बई: इन दिनों देश की जनता का ध्यान 500-1000 के रूपये पर है लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने हाल ही में एक वीडियो को शेयर कर सभी का ध्यान दिल्ली में फैल रहे प्रदूषण की तरफ खीचा है। बिपाशा दरअसल पति करण सिंह ग्रोवर के साथ अपने सास ससुर से मिलने दिल्ली पहुंची थीं।

लेकिन दिल्ली में रूकने की वजह से उन्हें गले में इंफेक्शन हो गया। बिपाशा बसु ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी। इस इंस्टाग्राम पोस्ट में बिपाशा ने एंटी पॉल्यूशन मास्क पहने एक वीडियो शेयर किया है। और उन्होंने कैप्शन में लिखा है, गले में भयंकर दर्द के साथ दिल्ली से लौटी हूं, वहां के हालात बेहद डरावने हैं।

फिलहाल दिल्ली में स्मॉग का असर कुछ दिनों से कम तो कम नजर आ रहा है लेकिन ये अभी भी ये पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।

 

Help! #delhismog ! Came back from Delhi with a horrible throat pain! It’s really scary the conditions out there!

A video posted by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on