जानिये क्यों उम्र के बेमेल रिश्ते में खुशी-खुशी बंधते हैं आपके फेवरेट स्टार्स

549
9130

मुम्बई: बॉलीवुड स्टार्स की जिंदगी उनके फैंस और आम लोगों के काफी खास होती है। ऐसे में बॉलीवुड सितारों के बनते-बिगड़ते रिश्ते उनकी जिंदगी को जितना प्रभावित करते हैं उतना ही प्रभावित उनके फैंस होते हैं। इन दिनों ये खबर सुर्खियों में है की अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते है। बीते काफी समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर से इस खबर की पुष्ठि नहीं हो पाई है।

खैर, हमें इनकी शादी से नहीं बल्कि उस ट्रेंड पर बात करनी है जो आजकल सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। अगर आपने देखा होगा कि पिछले कुछ समय से सितारे अपने से बड़ी उम्र के अभिनेता या अभिनेत्रियों को डेट कर रहे हैं या शादी के बंधन में बंध रहे हैं।

जैसे कि सुष्मिता सेन अपने से 13 साल छोटे मॉडल रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में है तो वहीं प्रियंका चोपड़ा, उर्मिला मातोड़कर, करीना कपूर, शाहिद कपूर, बिपाशा बसु, प्रीति जिंटा, नीना गुप्ता, जॉर्न अब्राहम, आमिर खान आदि ऐसे सितारे हैं जिन्होंने एक बड़ी उम्र में जाकर किसी रिश्ते को अहमियत दी। अब सवाल उठता है कि जब सितारों के पास अच्छी लाइफस्टाइल जीनें के लिए सबकुछ है तो वह अपने पार्टनर को लेकर ऐसा फैसला क्यों लेते हैं।

जानते हैं इसके पीछे की सितारों की क्या मानसिकता है। साइकोलॉजिस्ट के अनुसार, एक समय के बाद सितारें अधिक सहनशील और मैच्चौर जीवनसाथी की तलाश में रहते हैं। इसलिए वह अपनी से बड़े जीवनसाथी को हमसफर बनाने में जरा सा भी नहीं हिचकिचाते। तो चलिए जानते हैं ऐसी क्या-क्या खूबियां होती है बड़ी उम्र के पार्टनर्स में….

जिम्मेदार:
अधिक उम्र के लोग ज्यादा मैच्योर होते हैं और जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से ना सिर्फ समझते हैं उन्हें निभाते भी है। पार्टनर के साथ हर मोड़ पर खड़े होने की काबिलियत से वो अपने पार्टनर को काफी रिलैक्स महसूस कराते है।

हर परिस्थितियों में खुद को मजबूत बनाना:
परिस्थितियों को बेहतर तरीके से समझकर हर समस्या का एक बेहतर रास्ता निकालते हैं। उनका समय कैसा भी हो वह एक आत्मविश्वास से भरपूर फैसला लेने में मानसिक तौर पर तैयार होते हैं।

करियर और फाइनेंशियल लाइफ:
करियर और फाइनेंशियल लाइफ में वह एकदम सेंटल हो चुके होते हैं। इसलिए उनकी लाइफ का कड़ी मेहनत करने वाला दौर जा चुका होता है जिस कारण वह अपनी अब निजी लाइफ को एक बेहतर तरीके से प्लान करने के लिए जरा भी नहीं सोचते।

सेक्स लाइफ:
40 की उम्र के बाद सेक्स लाइफ को लेकर लोग ज्यादा समझदार होते हैं। ऐसे में वह अपनी जिज्ञासा और समझ दोनों के बीच तालमेल अच्छा बना लेते हैं। इसलिए अधिक उम्र में की गई शादियों को ज्यादा कामयाब माना जाता है आज के बदलते दौर में।

ये भी पढ़ें:
यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा, 8 लोगों की मौत, 30 घायल
पार्लर से नहीं, घर पर इन आसान स्टेप से करें बॉडी पॉलिशिंग
क्या आमिर खान की बेटी ईरा किसी को डेट कर रही है, कुछ इस तरह सामने आईं तस्वीरें
लॉन्च से पहले Xiaomi के Mi 9X की जानकारियां हुई लीक, ये होंगे फोन के खास फीचर्स

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here