ओम पुरी की याद में रखी दोनों पत्नियों ने प्रेयर मीट, ये स्टार्स पहुंचे

0
420
मुम्बई: जुहू के इस्कॉन टेम्पल में दिवंगत एक्टर ओम पुरी का चौथा हुआ। इस दौरान उनकी दूसरी पत्नी नंदिता पुरी और बेटा ईशान मौजूद रहे। ओम पुरी को श्रद्धांजलि देने उनके फ्रेंड और थिएटर आर्टिस्ट टॉम अल्टर भी पहुंचे। बता दें कि ओम पुरी का 66 साल की उम्र में शुक्रवार 6 जनवरी को निधन हो गया था।
बता दें कि ओम पुरी की याद में उनकी पहली पत्नी सीमा कपूर और दूसरी पत्नी नंदिता पुरी दोनों ने अलग-अलग प्रेयर मीट रखी। सीमा ने जहां अंधेरी के चार बंगला इलाके में स्थित गुरुद्वारे में प्रेयर मीट रखी तो वहीं नंदिता ने जुहू स्थित इस्कॉन टेंपल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
मिली थी ओमपुरी की न्यूड डेड बॉडी…
ओम पुरी की न्यूड डेड बॉडी उनके फ्लैट में किचन के करीब मिली थी। शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक पुरी के सिर के ऊपरी हिस्से में डेढ़ इंच गहरा और 4 सेंटीमीटर लंबा जख्म का निशान था। साथ ही उनके शरीर में अल्कोहल और पेनकिलर जैसी किसी दवा के ट्रेसेस मिले थे।
देखें तस्वीरें:
om12_1483971024
4_1483970550
12_1483972986
8_1483970557
6_1483970556
18_1483972987
19_1483972846
20_1483972987
22_1483972988
om10_1483969060
om8_1483969059
om4_1483967216