बॉलीवुड और टीवी के ये सितारे बने 2016 में मम्मी-पापा

0
520

मुम्बई: साल 2016 में कई बॉलीवुड और टीवी सितारों ने जहां एक तरफ सात फेरे लिए तो किसी घर नन्हें-मुन्नों की किलकारियां गूंजी। तो आइए जानें, बॉलीवुड और टीवी के कौन से सेलेब्रिटी के घर बव्चों की किलकारियां गूंजी…

जिसमें हाल में करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर बेबी बॉय तैमूर ने जन्म लिया है। कल तक करीना और उनके बेटे की सोशल मीडिया पर फेक फोटो वायरल की जा रही थी वहीं अब करीना के बेटे तैमूर की रियल तस्वीरे सबके सामने आ चुकी है। इन तस्वीरों में सैफ करीना को प्यार करते नजर आ रहे है।

kareena-story_647_122216112257_122216013450

shahid_555_122116094650

बॉलीवुड की लवली जोड़ी एक्टर शाहिद कपूर और उनकी वाइफ मीरा के घर 26 अगस्त 2016 को प्यारी सी बच्ची ने जन्म लिया जिसका नाम मीशा रखा गया।

tussar_555_122116094650

बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर ने सरोगेसी के जरिए सिंगल पैरेंट बनकर अपने फैन्स को चौंका दिया। तुषार ने अपने बेटे को नाम लक्ष्य कपूर रखा है।

ritesh_555_122116094650

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और एक्ट्रेस वाइफ जेेनेलिया के घर 1 जून 2016 को दूसरे बेटे का जन्म हुआ।

31-salman-khan

इसी साल मार्च में सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता खान ने भी बेटे को जन्म दिया।

fawad-khan-with-wife-sadaf-and-son-ayaan-khan-201511-628227

बॉलीवुड में एंट्री करने वाले पाकि‍स्तानी एक्टर फवाद खान भी अक्टूबर 2016 में बेबी गर्ल के पापा बने।

geeta

क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी एक्ट्रेस वाइफ गीता बसरा के घर 27 जुलाई 2016 को बेबी गर्ल ने जन्म लिया।

528397-524988-shweta-cover

‘कसौटी जिंदगी की’ से टेलीविजन की दुनिया में अपना जादू बिखेरने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी फिर हाल ही में दूसरी बार मां बनी थीं। 27 नवंबर को उन्होंने मुंबई के सूर्या केयर हॉस्पिटल में एक बेटे को जन्म दिया था।

shveta-salve-620x400

टीवी एक्ट्रेस श्वेता साल्वे इसी साल मां बनी। श्वेता ने बेबी गर्ल को जन्म दिया।

3521

टीवी सीरियल ‘सुमित संभाल लेगा’ में नजर आने वाली मानसी पारेख ने बेबी गर्ल को जन्म दिया। मानसी की शादी पार्थिव गोहल से 2008 में हुई थी।

3541

टीवी एक्टर शब्बीर आहलूवालिया की पत्नी कांची कौल ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया।3551

टीवी एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा ने इसी साल अपने पहले बच्चे को जन्म दिया और बेटे का नाम अयान रखा।

3561

टीवी एक्टर रोहित खुराना बेबी गर्ल के पापा बने।

3591

कॉमेडी स्टार मनीष पॉल बेबी बॉय के पापा बने. मनीष की पहली बेटी 4 साल की है

3581

टीवी एक्टर करणवीर और टीजे के यहां दो प्यारी सी बेटियों ने जन्म लिया।

3571

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने बेबी गर्ल को जन्म दिया। चाहत ने अपनी बेटी का नाम जौहर मिर्जा रखा।

हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो