Animal movie song jamal kudu release : बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस में इन दिनों एनिमल का जलवा कायम है। फिल्म में दिखाया गया डॉयलॉग, एक्शन या फिर गाने सबने धूम मचा रखी है। 12 दिनों में ही फिल्म दुनियाभर में 800 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब है। लेकिन इसी बीच फिल्म में बॉबी देओल की शादी वाला गाना ‘जमाल कुडु’ सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। गाने में बॉबी के डांस के साथ एक्सप्रेशन ने मानों गाने जान फूंक दी हो। हर कोई बॉबी के इस डांस का दिवाना हो गया है। फिलहाल, गाने की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज करने का फैसला किया था। हालांकि, महज कुछ घंटे में ‘जमाल कुडु’ गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।
ये भी पढ़ें : Top 7 Grinch Movies : इस क्रिसमस अपनी फैमिली के साथ देखें ये किड्स शो…बच्चों की बनी पहली पसंद
‘जमाल कुडु’ गाने का मतलब
एनीमल में बॉबी देयोल पर फिल्माया गया गाना ‘जमाल कुडु’ इन दिनों हर किसी की जुबां पर छाया हुआ है। अबरार का सिग्नेचर स्टेप और डांस सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में कॉपी किया जा रहा है। हालांकि, इस डांस का आइडिया खुद बॉबी देओल ने ही दिया था, जिसका खुलासा उन्होंने फिल्म रिलीज होने के बाद किया था।
आपको बता दें यह एक ईरानी सॉन्ग जमाल जमालू से लिया गया है। जिसे ईरान की खतरेह मंडली ने बनाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सॉन्ग को पहली बार 1950 के दौरान गाया गया था। बता दें कि, खराजेमी गर्ल्स हाई स्कूल की मंडली ने जिस गाने को गाया था, उसे ईरान के मशहूर कवि की कविता से इंस्पायर्ड बताया जाता है। हालांकि, फिल्म का गाना रिलीज होने के बाद इसका पुराना वर्जन भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था।
रिलीज के कुछ देर में मिलियन व्यूज
‘जमाल कुडु’ गाने को रिलीज के महज कुछ घंटे में ही 2.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। गाने पर फैंस के रिएक्शन भी लगातार सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बॉबी देओल सिर्फ नाम नहीं हैं, वो करोड़ों फैंस के इमोशन है।
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद ‘अर्जुन अवार्ड’ की रेस में मोहम्मद शमी…देखें पूरी लिस्ट
देखें video :
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।