Birthday Special-क्या आपने सुने शान के ये बेहतरीन गाने

0
483

मुम्बई जाने-माने बॉलीवुड सिंगर शान का जन्मदिन है। इस सुरीले मौके पर सुनिए उनके 15 बेहतरीन गाने कमेंट बॉक्स में हमें बताइए. आपको शान का गाया कौन सा गाना सबसे ज्यादा पसंद है।

वो पहली बार जब हम मिले, हाथों में हाथ ले हम चले
फिल्मः प्यार में कभी-कभी, डीना मारियो, रिंकी खन्ना और संजय सूरी पर फिल्माया गया

इन आंसुओं से किसको क्या हुआ हासिल, माना कहना है आसां, निभाना है मुश्किल, फिर भी ये यार मेरे, सुन ले मेरी इल्तिजा, भूल जा, जो हुआ उसे भूल जा, है कसम तुझे मुस्कुरा, खुद को यूं न दे तू सजा, उन यादों को तू भूल जा

तूने मुझे पहचाना नहीं, जाना मैं कोई अनजाना नहीं। आशिक हूं मैं तेरे नाम का, दीवाना हूं मैं दीवाना नहीं।
फिल्मः राजू चाचा। अजय देवगन और काजोल पर फिल्माया गया।

जब से तेरे नैना, मेरे नैनों से लागे रे
फिल्मः सांवरिया. रणबीर कपूर पर शूट किया गया।

मैं ऐसा क्यों हूं
फिल्मः लक्ष्य, रितिक रोशन पर फिल्माया गया