Bigg Boss16: ‘तुमने मेरी बेटी का तमाशा बना दिया’, सुंबुल के पिता ने शालीन को सुनाई खरी-खोटी

0
909

Bigg Boss 16: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) शुरू होते ही शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के बीच की नजदीकियों ने खूब लाइमलाइट बटोरी। लेकिन इनकी दोस्ती में ब्रेक लगाने के लिए टीना दत्ता ने एंट्री ली।

टीना की एंट्री के बाद, अचानक शालीन ने सुंबुल से दूरी बना ली और उन्हें अकेला कर दिया। कई बार शालीन ने बचपना न करने को लेकर सुंबुल को डांट भी लगाई, जिसकी वजह से वह बहुत दुखी भी हुईं।

जब से शालीन भनोट ने टीना दत्ता से नजदीकियां बढ़ाई हैं, सुंबुल खुद को अकेला महसूस कर रही हैं, क्योंकि बिग बॉस हाउस में वह शालीन के ही बेहद करीब थीं। इसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से सुंबुल काफी अकेली हो गई हैं। अब आने वाले एपिसोड में सुंबुल के पिता शालीन भनोट को खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आएंगे। इसका प्रोमो भी सामने आ चुका है।

ये भी पढ़ें: जानिए धनतेरस का शुभदिन 22 या 23 अक्टूबर को, खरीदें ये चीजें दूर होगी आर्थिक तंगी

सुंबुल के पिता ने सुनाई खरी खोटी
प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि सुंबुल के पिता उन्हें कहते हैं, “तुम जितनी दिल की साफ हो ना, मैं उससे डर गया हूं। देख लो दुनिया कैसी है बेटा।” इसके बाद उनके पिता शालीन को खरी-खोटी सुनाते हैं। वह कहते हैं, “शालीन, वह साफ दिल के साथ तुमसे मिली, लेकिन तुमने उसका तमाशा बना दिया। मुझे उम्मीद भी नहीं थी कि, तुम इस तरह की हरकत करोगे। सुंबुल तुम देख रही हो, किस तरह तुम्हारा इस्तेमाल किया जा रहा है।” ये सब सुन जहां सुंबुल इमोशनल हो जाती हैं और शालीन को जबरदस्त झटका लगता है।

इसके बाद शो में नया मोड क्या आता है ये देखना दिलचस्प होगा। बता दें, ये एपिसोड आज रात यानी ‘शुक्रवार का वार’ में देखने को मिलेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।