BiggBoss18: बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने वाली हैं कार्दशियन सिस्टर्स, इस दिन होगी शो में एंट्री

197

टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों लगातार हो रहे झगड़ों के चलते सुर्खियों में है। हालांकि शो की टीआरपी लगातार गिर रही है। शायद इसी को ध्यान में रखते हुए अब शो मेकर्स एक बड़ा धमाका करने वाले हैं। पिछले दिनों खबर थी कि जल्द ही शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है।

इस सिलसिले में मेकर्स की पॉपुलर मॉडल और इन्फ्लूएंसर अदिति मिस्त्री से बातचीत जारी है लेकिन अब बी टाउन में चर्चा है कि मेकर्स (Bigg Boss 18) इंटरनेशनल स्टार कार्दशियन सिस्टर्स (kim kardashian sisters) जल्द ही शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट लाने वाले हैं।

शो के मेकर्स की पिछले कुछ समय से कार्दशियन सिस्टर्स से शो में हिस्सा लेने के लिए बातचीत चल रही है। हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि वो शो में अगली वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर पहुंचेंगी या बतौर गेस्ट। सूत्र की मानें तो कर्दाशियन सिस्टर्स दिसंबर में शो में एंट्री लेने वाली हैं। फिलहाल सवाल ये भी है कि कार्दशियन सिस्टर्स किम, कोर्टनी और कोल में से कोई दो शो का हिस्सा बनेंगी या तीनों।

ये भी पढ़ें: Imsha Rehman Video: पाकिस्तानी इम्शा रहमान का अश्लील वीडियो वायरल, यहां देखा जा रहा है सबसे ज्यादा


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

अंबानी की शादी में हुआ था विवाद
बताते चलें कि कार्दशियन सिस्टर्स किम और क्लो इस साल मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी का हिस्सा बनी थीं। भारत आकर किम और क्लो सुर्खियों के साथ-साथ विवादों में भी रहीं। दरअसल, किम कार्दशियन ने भगवान गणेश की मूर्ति के साथ कुछ तस्वीरें क्लिक करवाई थीं, जिन्हें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। भगवान की मूर्ति को प्रॉप की तरह इस्तेमाल करने पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। विवाद होने के बाद उन्होंने तस्वीरें डिलीट कर दी थीं।

ये भी पढ़ें:  Bigg Boss 18: नेशनल टीवी पर फीमेल कंटेस्टेंट से पिट गए Rajat Dalal? देखें VIDEO

अगर आप ने बीती रात का बिग बॉस 18 का ऐपिसोड नहीं देखा तो बता दें कि अविनाश, दिग्विजय को शिल्पा शिरोडकर के बैग से चाय के डिब्बे छीनने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। शिल्पा उन तीन प्रतियोगियों में से एक थीं, जिन्होंने अगली टाइम गॉड बनने की दौड़ में भाग लिया था, लेकिन जैसे ही दिग्विजय आए, अविनाश ने दौड़कर उन्हें चुनौती दी कि वह शिल्पा की निगरानी में उनके बैग से एक पाउच छीनने की कोशिश की। दोनों के बीच जमकर बहस हुई। अब ये मामला इस हफ्ते का हॉट ऐपिसोड होने वाला है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।