Bigg Boss 18: नेशनल टीवी पर फीमेल कंटेस्टेंट से पिट गए Rajat Dalal? देखें VIDEO

नेशनल टीवी पर अब एक फीमेल कंटेस्टेंट रजत को पिट देंगी। ये जानकर आप भी हैरान हुए होंगे क्योंकि जब से ये सीजन शुरू हुआ है सभी रजत का गुस्सा देख रहे हैं।

0
192

बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में जल्द ही एक नया झगड़ा होने वाला है। इससे पहले अविनाश मिश्रा के इर्द-गिर्द शो चलता दिख रहा था जिससे शो की टीआरपी में बंपर उलाछ तो आया लेकिन दर्शक बोर होने लगे थे। जैसा कि सलमान खान ने भी इस वीकेंड के वार पर बताया था। लेकिन अब दर्शकों के लिए एक नया मुद्दा देखने को मिल सकता है।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक शो का प्रोमो रिलीज हुआ है। इस प्रोमो से ये साफ हो चुका है कि अब घर में हिंसा भी हो सकती है। लेटेस्ट प्रोमो में नजर आ रहा है कि रजत दलाल (Rajat Dalal) अब एक लड़की के गुस्से का शिकार होने वाले हैं और नेशनल टीवी पर अब एक फीमेल कंटेस्टेंट रजत को पिट देंगी।

ये जानकर आप भी हैरान हुए होंगे क्योंकि जब से ये सीजन शुरू हुआ है सभी रजत का गुस्सा देख रहे हैं। रजत कभी शहजादा तो कभी विवियन डीसेना से भीड़ जाते हैं। बात-बात पर उन्हें हाथ तोड़ने या हिंसा की धमकी देते हुए देखा जाता है।

 ये भी पढ़ें: क्या है Digital Condom? जानें इस्तेमाल करने का तरीका..


लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

लेकिन इस बार किसी ने उन्हें धमकी देने से पहले ही फटका दे दिया है। अब प्रोमो में देखने को मिला है कि चाहत पांडे (Chahat Pandey) ने मजे-मजे में रजत को पीट डाला। दरअसल, रात में चाहत रजत दलाल को गुड नाईट कहती हैं और रजत उन्हें मुंह से नहीं बल्कि अपने पांव से बाय कहते हैं। ये देखकर टेबल पर पड़े शो-पीस से, चाहत उनके उनके पांव पर वार करती हैं जिससे वो उन्हें इशारा कर रहे थे। चाहत के मारते ही रजत की चीख निकल जाती है और वो दर्द से तिलमिला उठते हैं।

 ये भी पढ़ें: Dhanteras Upay 2024: धनतेरस पर करें ये 5 उपाय, होगी कुबेर देव की अपार कृपा..

हालांकि, तब इतना ड्रामा नहीं होगा, लेकिन सुबह जब सभी घरवाले जाग जाएंगे तो रजत और चाहत भीड़ सकते हैं। चाहत एक बार फिर रजत को धमकी देंगी कि अगर वो उन्हें लात दिखाएंगे तो वो लात तोड़ देगी। अब चाहत के इस एक्शन पर बिग बॉस क्या करेंगे ये देखने के लिए लेटेस्ट एपिसोड देखना पड़ेगा। हो सकता है कि घर में हिंसा करने के लिए चाहत को सजा भी मिल जाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।