Bigg Boss 17 highlights : ओरी ने शो के विनर का किया खुलासा…पार्टी में विकी जैन ने सना रईस से कहा मैं शादीशुदा हूं!…पढ़े पूरी खबर

Bigg Boss 17 में ओरी के लिए वेलकम पार्टी ऑर्गेनाइज की गई। पार्टी के दौरान विक्की जैन ने सना रईस खान से कुछ ऐसा कह दिया कि जिससे वह एक बार सुर्खियों में आ गए। घर से बाहर आकर ओरी ने शो में अपने फेवरिट कंटेस्टेंट का भी खुलासा किया है।

0
496

Bigg Boss 17 highlights : सलमान खान रियलटी शो Bigg Boss 17 के घर में हाल ही में सोशल मीडिया स्टार और स्टार किड्स के फेवरेट ओरी ने एंट्री की थी। इस बीच बिग बॉस ने सभी घरवालों से ओरी के लिए वेलकम पार्टी ऑर्गेनाइज करने के लिए कहा।

ओरी ने जैसे ही दिमाग वाले घर में एंट्री की सभी ने उनका स्वागत किया, और उनके साथ जमकर पार्टी की। पार्टी के दौरान विक्की जैन ने सना रईस खान से कुछ ऐसा कह दिया कि जिससे वह एक बार सुर्खियों में आ गए।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओरी बिग बॉस के घर में महज 30 घंटों के लिए शो का हिस्सा बने थे। जो कि अब वह घर से बाहर आ चुके हैं। घर से बाहर आकर ओरी ने एक साक्षात्कार में शो में अपने फेवरिट कंटेस्टेंट का भी खुलासा किया है। तो चलिए फिर एक नजर डालते हैं शो ( Bigg Boss 17highlights ) की हाइलाइट्स पर….

ये भी पढ़े : Big boss 17 ‘वीकेंड का वॉर’ समय में हुआ बदलाव,जानिए क्या है शो का नया समय?

पार्टी में विकी जैन ने सना रईस से कहा मैं शादीशुदा हूं..

बिग बॉस के घर में एंट्री लेते हुए ओरी ने सबसे पहले दिल घर का दौरा किया। दिल घर के लोगों ने ओरा के लिए पैपराजी स्टाइल में पार्टी रखी थी, जिसमें ओरी ने सभी के साथ खूब एंजॉय किया। इसके बाद ओरी दिमाग वाले घर में पहुंचे।

दिमाग वाले घर के लोगों ने ओरी का स्वागत किया। यहां ओरी ने जमकर डांस किया। पार्टी के दौरान विकी जैन ने सना रईस से ओरी के लिए डांस करने को कहा। पार्टी के दौरान विकी सना का हाथ पकड़कर उनके साथ डांस करने लगे।

इस बीच अचानक विकी ने सना का हाथ छोड़ दिया और कहा, ‘‘मुझे माफ कर देना, “मैं भूल गया था कि मैं एक शादीशुदा आदमी हूं। मैं इस तरह एंजॉय नहीं कर सकता।” इतना कहते ही विक्की पार्टी से बहर निकल गए।

ये भी पढ़े : Alia Bhatt Deepfake Video: रश्मिका मंदाना-काजोल के बाद आलिया भट्ट का डीपफेक video viral

कौन हुआ एलिमिनेट

आपको बता दें कि इस हफ्ते अंकिता लोखंडे, सना रईस खान, जिगना वोरा, अनुराग डोभाल और तहलका (सनी आर्य) नॉमिनेट किए गए थे। वीकेंड का वार में सलमान खान ने एलिमिनेशन में सबसे कम वोट्स जिगना वोरा को मिलने के कारण उनका सफर खत्म होने का एलान किया।

ओरी की नजर में कौन है शो का विनर

बिग बॉस के घर से बाहर निकलते के बाद ओरी ने वहां मौजूद लोगों के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। ओरी ने अंकिता लोखंडे की तारीफ की। ओरी ने कहा कि अंकिता ने उन्हें पहला हग किया था जब वह घर में गए थे। अंकिता ने ओरी के लिए चाय भी बनाई। शो के विनर की बात करते हुए ओरी ने कहा कि शो की ट्रॉफी चिंटू यानी समर्थ जुरेल जीत सकते हैं।

वीकेंड पर मसाले के लिए ओरी को बुलाया गया

ओरी ने बताया कि बिग बॉस 17 में वह डेढ़ दिन के लिए बुलाए गए थे। उनकी कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं थी। वीकेंड पर मसाले के लिए उन्हें बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि जब उन्हें बिग बॉस का ऑफर आया, तब उनको लगा कि उन्हें सलमान खान के घर ‘गैलेक्सी’ अपार्टमेंट में जाना है, इसलिए उन्होंने शो के लिए ‘हां’ कह दी थी, लेकिन फिर उन्हें ये समझाया गया कि ये बिग बॉस पूरी तरह से अलग शो है।

ये भी पढ़े : ‘कुछ कुछ होता है’ के समय सड़क पर आ गए थे यश जौहर,करण ने किया खुलासा…काजोल ने जाने की दी धमकी!

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।