बिग बॉस ने लगाया विक्की-अंकिता पर नकली प्यार दिखाने का आरोप, देखें ये VIDEO

प्रोमो सामने आते ही यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर कह रहे हैं कि लगता है बिग बॉस विक्की और अंकिता का तलाक करवा कर ही मानेंगे।

0
175

टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो गई है। शो शुरू हुए बस कुछ ही घंटे हुए थे कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन में मन-मुटाव हो गया। हाल ही में बिग बॉस ने अंकिता के पति विक्की जैन को रूल तोड़ने पर सबके सामने फटकार लगाई और उनपर नकली प्यार शो-ऑफ करने का आरोप लगाया, ये देखने के बाद अंकिता भी उन पर भड़क गईं।

दरअसल, इस सीजन में शो की थीम दिल, दिमाग और दम है, जिसके लिए घर में तीन अगल-अलग बेडरूम बनाए गए हैं। मकान नं-1, दिल का है, मकान नं-2, दिमाग का और मकान नं-3 दम का। शो में आए सभी कंटेस्टेंट्स को मनमर्जी से कमरा चुनने का विकल्प दिया गया था। ऐसे में अंकिता लोखंडे ने दिल का कमरा चुना था। अंकिता की राह पर विक्की जैन ने भी दिल का कमरा चुना, जबकि उन्हें पूरे समय अपना दिमाग चलाते देखा गया।

ये भी पढ़ें: पहले ही दिन ‘बिग-बॉस’ का घर बना जंग का मैदान…प्रोमो जारी

ये भी पढ़ें: National Film Award से नवाजे गए आलिया-अल्लू अर्जुन सहित कई फिल्मी सितारें, देखें VIDEO

विक्की कई लोगों के पास जाकर गेम प्लान कर रहे थे, जिससे बिग बॉस भड़क गए। उन्होंने कहा, विक्की भैया, अगर दिमाग चलाने का इतना ही शौक है तो क्यों आप अंकिता के पीछे-पीछे मकान नंबर-1 में गए। शायद आपको नेशनल टेलीविजन पर ये दिखाना था कि मैं तो पत्नी से बहुत प्यार करता हूं।

ये भी पढ़ें: LGBTQIA+ क्या है? इस कम्युनिटी में किन-किन लोगों को मिलती है जगह? जानें सबकुछ

बिग बॉस की फटकार पर विक्की ने तो कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी, हालांकि उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे उनके पास से उठकर गुस्से में चली गईं। इस एपिसोड को 16 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया गया था। प्रोमो सामने आते ही यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर कह रहे हैं कि लगता है बिग बॉस विक्की और अंकिता का तलाक करवा कर ही मानेंगे।

 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।