BiggBoss17 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आयी सामने, 15 अक्टूबर से होगा बड़ा धमाका

0
255

बिग बॉस सीजन 17 (BiggBoss17) का ग्रांड प्रीमियर जल्द होने ही वाला है। ऐसे में फैन्स पहले दिन से शो के कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर अंदाजे लगा रहे हैं लेकिन अभी मेकर्स की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है। बिग बॉस 17 की बात करें तो यह शो 15 अक्टूबर रविवार से शुरू होगा हमेशा की तरह सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे।

अलग अलग खबरों के मुताबिक कृति मेहरा, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, ईशा मालविया, शफक नाज, अरमान मलिक और पायल मलिक, अनुराग डोभाल उर्फ यूके 07 राइडर, हर्ष बेनीवाल, रिंकू धवन, जय सोनी, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट और दूसरी फेमस पर्सनैलिटीज इस शो का हिस्सा होंगी।

अब खबर आयी है कि पॉपुलर स्टैंड अप कॉमडियन मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने की कन्फर्मेशन दी है। बिग बॉस तक ने ट्वीट किया, “ब्रेकिंग!! कॉमेडियन और लॉक अप विनर मुनव्वर फारुकी को बिग बॉस 17 का कंफर्म कन्फर्म कंटेस्टेंट कहा जा रहा है। सोर्सेज के मुताबिक, उन्होंने शो में हिस्सा लेने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। डील आखिरी वक्त पर फाइनल हुई।”

मुनव्वर फारूकी इससे पहले लॉकअप का हिस्सा रहे हैं और वहां विनर बनकर बाहर निकले थे। इस बार वो बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे। इस खबर को लेकर मुनव्वर और बिग बॉस दोनों के फैन्स में खासी एक्साइटमेंट हैं।

जिग्ना वोरा
जिग्ना वोरा वही हैं, जिनपर छोटा राजन के साथ मिलकर पत्रकार ज्‍योतिर्मय डे की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा था। हाल ही हंसल मेहता ने उन पर ‘स्कूप’ नाम की वेब सीरीज भी बनाई थी। सीरीज में जिग्ना वोरा की गिरफ्तारी की कहानी को दिखाया गया था।

साल 2011 में कुछ अज्ञात हमलावरों ने मिड-डे के रिपोर्टर ज्योतिर्मय डे की हत्या कर दी थी। उस हत्या के दो मुख्य संदिग्धों में से एक जिग्ना वोरा थीं। वह एशियन एज में एक पत्रकार थीं। मुंबई पुलिस ने इस केस की जांच की तो छोटा राजन और जिग्ना वोरा पर हत्या का आरोप लगा, और फिर जिग्ना को नवंबर 2011 में हिरासत में ले लिया गया था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।