Bigg Boss14: राखी सावंत से हुई तकरार पर रूबीना दिलैक को कोई पछतावा नहीं, देखें Video

खी ने रुबीना के पति अभिनव के शॉर्ट्स का नाड़ा भी खींच दिया था, जिसके बाद दोनों (रुबीना और राखी) के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। रुबीना का यह कहना था कि उनके पति अभिनव उनका प्राइड है।

0
1102

मुम्बई: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) खत्म हो चुका है। जहां शो मेकर्स बिगबॉस-15 के लिए प्रतिभागी ढूढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिगबॉस-14 के प्रतिभागी शो से बाहर आकर भी घर में बीते दिनों दुश्मनी अभी तक जारी रखे हुए हैं। दरअसल, राखी सावंत (Rakhi Sawant) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बिगबॉस-14 की विनर रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और उनके पति अभिनव शुक्ला की जमकर बुराई करती नजर आ रही है।

दूसरी तरफ, रुबीना दिलैक ने उनके और राखी सावंत के बीच हुए झगड़े पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। शो के दौरान इन दोनों के बीच बात इस कदर बिगड़ गई थी कि रुबीना ने गुस्से में आकर राखी पर पानी उड़ेल दिया था। अब इस पूरे मसले पर अपनी बात रखते हुए रुबीना ने कहा है, ‘मुझे उस बात का कतई अफसोस नहीं है, मुझे बिग बॉस में घटे सभी मोमेंट्स से कुछ ना कुछ लर्निंग मिली है।

‘राखी पर पानी फेंकने की घटना पर रुबीना कहती हैं, ‘मैं उनके अत्याचार को थोडा-सा और सह लेती तो वो नहीं होता’। दरअसल, शो के दौरान राखी ने रुबीना के पति और शो में कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला के साथ नजदीकियां बढ़ाना शुरू कर दी थीं। यही बात आगे चलकर दोनों में टकराव का कारण बनी थी।

बता दें कि राखी ने रुबीना के पति अभिनव के शॉर्ट्स का नाड़ा भी खींच दिया था, जिसके बाद दोनों (रुबीना और राखी) के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। रुबीना का यह कहना था कि उनके पति अभिनव उनका प्राइड है। वहीं राखी का यह आरोप है कि रुबीना और अभिनव तो बिग बॉस में आने से पहले ही तलाक लेने वाले थे। राखी ने यह भी कहा है कि उनके कहने पर ही दोनों ने अपनी शादी को बचाने के लिए दूसरा चांस लेने के बारे में सोचा था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।