Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने मीडिया में खुलकर बताई शहनाज गिल के लिए अपनी फीलिंग, देखिए ये Viral Video

842

बिग बॉस 13′ (Bigg Boss 13) अपने अंतिम दिनों यानी फिनाले की और बढ़ रहा है। ऐसे में हर सीजन की तरह इस बार भी घरवालों को मीडिया का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए घरवाले न केवल मीडिया से रूबरू होंगे, बल्कि उनके कुछ सवालों का जवाब भी देंगे। जिसका एक प्रोमो हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जिसमें मीडिया वाले सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से उनके और शहनाज (Shehnaaz Gill) के रिश्ते को लेकर सवाल करते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला से सवाल किया जाता है कि क्या वह सलमान खान (Salman Khan) की सलाह को लेकर ही लगातार शहनाज से दूरियां बना रहे हैं। हालांकि, इसपर सिद्धार्थ शुक्ला जबरदस्त जवाब देते हैं, लेकिन तभी शहनाज बीच में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चली जाती हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से पूछा जाता है कि उन्हें सलमान खान (Salman Khan) ने कहा था कि शहनाज (Shehnaaz Gill) उनसे प्यार करती हैं तो क्या वह इसी बात पर उनसे दूरियां बना रहे हैं, क्योंकि अब उनकी दोस्ती घर में इतनी अच्छी नजर नहीं आती है। इसपर सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा, “मुझे नहीं लगता कुछ खास डिस्टेंस आया है हमारे बीच में।”

इसके बाद शहनाज गिल ने कहा कि मैं जिसके साथ जुड़ती हूं, कई बार बहुत ज्यादा जुड़ जाती हूं। इतना ही नहीं, मैं कई दफा बेवकूफ भी बन जाती हूं। इसके बाद शहनाज गिल बीच में प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चली जाती हैं। बिग बॉस के इस वीडियो ने सबका खूब ध्यान खींचा है। बिग बॉस 13′ (Bigg Boss 13) के इस वीडियो में न केवल सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के रिश्ते की बात की गई, बल्कि रश्मि देसाई (Rashami Desai) को लेकर भी कई सवाल किये गये।

मीडिया ने उनसे पूछा कि आपका असल रिलेशनशिप स्टेटस क्या है, जिसपर उन्होंने कहा, “नहीं लगता कि हम भविष्य में कभी भी साथ हो पाएंगे।” इसके अलावा आसिम और हिमाशी के रिलेशनशिप पर भी कई सवाल उठाए गए। अब देखना है कि बिगबॉस 13 (BiggBoss13) के आखिर हफ्तों में घर में क्या-क्या नया मोड़ आएगा।

देखें वीडियो-

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..