Bigg Boss 13: आज टीवी पर होगा धमाल, सलमान ने किए शो में पहली बार 4 बड़े बदलाव

0
730

मुम्बई: बिग बॉस का 13वां सीजन आज (29 सितंबर) को ऑन एयर हो जाएगा। हर बार की तरह इस बार सलमान खान शो को होस्ट करेंगे लेकिन इस बार के शो में बहुत कुछ बदलने वाला है। इस सीजन में काफी कुछ नया होने वाला है। ऐसे हम आपको शो की कई दिलचस्प जानकारियां शो शुरू होने के कुछ घंटों पहले देने जा रहे हैं। चलिए सबसे पहले बताते हैं कि इसबार शो में किस-किस प्रतिभागी की एंट्री हो रही है।

1. देवोलीना भट्टाचार्य
स्टार प्लस के चर्चित शो साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्य इस शो में नजर आने वाली है। इनकी एंट्री वैसी ही होगी जैसी सीजन 11 में हिना खान की हुई थी। सोशल मीडिया पर हिना की तुलना देवोलीना से शुरू भी हो गई है।

2. शेफाली बग्गा
खबर है कि इसबार शो में एक न्यूज एंकर की एंट्री होने जा रही है। जिसका नाम शेफाली बग्गा बताया जा रहा है। शेफाली आजतक के तेज चैनल में काम करती हैं।

3. रश्मि देसाई
भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मि उतरन जैसे धारावाहिकों के लिए मशहूर रही हैं। रश्मि ने नेगेटिव रोल्स किए और इनसे उन्हें पर्याप्त पॉपुलैरिटी मिली, साथ ही वह अपने को-स्टार नंदिश संधू के साथ रिलेशनशिप में रहने के लिए भी चर्चा में रहीं। शो खत्म होने के साथ ही उन्होंने शादी कर ली लेकिन बाद में तलाक भी हो गया। यानी बिगबॉस के शो में उनकी कहानी से खूब टीआरपी बटोरी जाएगी। क्योंकि हम सब जानते हैं रश्मि देसाई के फैन फोलोइंग काफी है।

4. पारस छाबड़ा
रिएलिटी टीवी शोज और कुछ फिल्मों में काम कर चुके पारस अपने अफेयर्स को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते रहे हैं।दिल्ली का ये एक्टर स्प्लिट्सविला 5 का विनर रहा है और एक्ट्रेस सारा खान के साथ लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहा है।

5. दलजीत कौर
जीटीवी पर प्रसारित होने वाले शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा को छोड़ कर चुकीं एक्ट्रेस दलजीत भी इस सीजन में नजर आएंगी। खबर ये भी है कि उनके एक्स हसबैंड शालीन भनोट भी शो का हिस्सा हो सकते हैं।

6. असीम रिजाय
मॉडल असीम रिजाय इस शो की फीमेल कंटेस्टेंट्स के लिए इंट्रेस्ट हो सकते हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं।

7. शहनाज कौर गिल
विवादित सेलेब्रिटी शहनाज पंजाबी एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगर हैं। देखना होगा कि शहनाज शो पर क्या कमाल कर पाती हैं। या फिर वो ऐसे ही शो से बाहर निकल जाएगी।

8. सिद्धार्थ शुक्ला
शुक्ला ने बालिका वधू, खतरों के खिलाड़ी और दिल से दिल तक कई चर्चित शो में काम किया है लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा फेम अपनी निजी जिंदगी में पैदा किए झगड़े-फसाद के साथ बदतमीजी की खबरों से पाया है। रश्मि देसाई और जैस्मिन भसीन के साथ उनका लव हेट रिलेशनशिप भी काफी चर्चा में रहा है।

9. अबू मलिक
चर्चित म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक के छोटे भाई हैं।

10 सिद्धार्थ डे
सिद्धार्थ एक जबरदस्त रिएलिटी शो राइटर रहे हैं। वह सलमान खान के काफी करीब हैं क्योंकि वह सलमान की सभी वर्ल्ड टूर ट्रिप के लिए स्क्रिप्ट लिखते हैं।

11. कोएना मित्रा
रोड, मुसाफिर और एक खिलाड़ी एक हसीना जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं कोएना मित्रा भी शो में नजर आने वाली है।

12. माहिरा शर्मा
नागिन और कुंडली भाग्य जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं माहिरा शर्मा जम्मू की हैं और म्जूयिक वीडियो और कॉमर्शियल्स में काम कर चुकी हैं। माहिरा न सिर्फ एक टिक टॉक स्टार हैं बल्कि एक सोशल मीडिया सेलेब्रिटी भी हैं।

13. आरती सिंह
गृहस्थी और वारिस जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस आरती सिंह भी इस साल इस टीवी शो में नजर आएंगी। आरती चर्चित कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं और गोविंदा की भांजी हैं।

ये हुए शो में बड़े बदलाव-
फीमेल वॉइस- इस बार के बिग कंटेस्टेंट को फीमेल वॉइस आवाज सुनाई देगी। इससे पहले बिग बॉस में टॉस्क देने का काम मेल वाइस में होता था। बिग बॉस की सारी सूचना मेल वाइस में सुनाई देती थी। यह भी वायरल हो रहा है कि इस अमीषा पटेल यह काम करेंगे। वह कंटेस्टेंट  को टॉस्क देने का काम करेंगे।

नहीं हुआ प्लास्टिक इस्तेमाल- इस बार बिग बॉस के सेट को नए तरीके से बनाया गया है। इसको बनाने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया। इसके बावजूद इस बार घर काफी शानदार दिख रहा है। इसे ओमंग कुमार ने बनाया है।

फ़िल्मी सिटी में शूटिंग- इस बार बिग बॉस के सेट को लोनवाल से शिफ्ट कर दिया गया है। इस बार सेट का निर्माण मुंबई स्थिच गोरेगांव फिल्म सिटी में बनाया गया है। इससे सलमान खान खुश नहीं है। उनका मानना है कि फिल्म सिटी जाने में बुरे ट्रैफिक का सामना करना पड़ेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..