BiggBoss12: ऐसा क्या हुआ कि पहली बार दीपिका कक्कड़ का फूटा गुस्सा, लगा दी घरवालों की क्लास

431

कलर्स का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ धीरे-धीरे अंतिम दिनों की तरफ बढ़ रहा है वैसे ही शो को काफी मसाला मिला है लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा तनाव देखने को मिलता है जो पूरे घर का मौसम बदल देता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो कलर्स टीवी के आधिकारिक सोशल हैंडल पर जारी किया गया है।

यह एक प्रोमो है जो आज रात यानी रविवार वीकेंड के वार में दिखाया जाएगा। टीवी की सिमर के नाम से पॉपुलर दीपिका कक्कड़ का पहली बार बिग बॉस हाउस में गुस्सा फूटेगा। दीपिका कक्कड़ रोमिल चौधरी और सृष्टि रोडे पर फट पड़ेंगी। दरअसल शो में फराह खान की एंट्री ही है जिसके बाद वो कंटेस्टेंट्स के साथ एक गेम खेलेंगी।

इसी गेम के दौरान रोमिल और सृष्टि को एक टास्क मिलेगा, जिसमें वो दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम को लेकर भद्दा मजाक कर डालेंगे। इसके बाद तो फराह के जाने के बाद जैसे दीपिका के अंदर के गुस्से का ज्वाला मुखी फट पड़ेगा और वो रोमिल और सृष्टि पर आग बबूला हो जाएगी। दीपिका धमकी भरे लफ्जों में दोनों से कहती हैं कि ‘शोएब के बारे में मजाक पसंद नहीं करूंगी, वो मेरी जिंदगी हैं’।

इसीबीच घर में काफी तनाव बढ़ जाएगा। दीपिका को पूरे घर वाले समझाएंगे लेकिन दीपिका का गुस्सा पहली बार दर्शकों को नेशनल टीवी पर देखने को मिलेगा। फरहा खान ने सलमान खान को घर के अंदर जाने से पहले कहां कि दीपिका इस शो की मीरा कुमारी है।