Bigg Boss 12: घरवालों को लगा तगड़ा झटका, बिखर गई जोड़ियां, देखें Viral Video

बिग बॉस 12 में अब एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आ गया है, जिससे घर में बड़ा भूचाल आने वाला है। मेकर्स ने इस सीजन की थीम जोड़ी वर्सेज सिंगल को खत्म कर देने का फैसला लेते हुए जोड़ियों को तोड़ने का फैसला ले लिया है।

0
398

मुम्बई: कलर्स के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 12′ में हर दिन दर्शकों को कुछ नया देखने को मिल रहा है। जहां इस रविवार नेहा पेंडसे घर से बेघर हो गई वहीं अब घर में अनूप जलोटा और श्रीसंत की घर में फिर से वापसी होने वाली है।

शो के मेकर्स अब एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आ गए हैं जिससे घर में बड़ा भूचाल आने वाला है। मेकर्स ने इस सीजन की थीम जोड़ी वर्सेज सिंगल को खत्म कर देने का फैसला लेते हुए जोड़ियों को तोड़ने का फैसला ले लिया है। कलर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया है।

प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि बिग बॉस के जोड़ियों के बीच ब्रेकअप के नए ट्विस्ट के एलान के बाद घरवाले शॉक्ड रह जाएंगे। इसके बाद शिवाशिष-सौरभ, सुरभि राणा-रोमिल, दीपक-उर्वशी, सबा-सोमी के बीच जोड़ी खत्म होने के पहले की बातचीत को दिखाया गया है। इन जोड़ियों के टूटने के पहले इनकी आपसी कलह भी सामने आ जाएगी।

ये भी पढ़ें:  घर के अंदर आते ही मिला श्रीसंत के पास स्मार्टफोन, देखें वीडियो

कहने का मतलब ये हैं कि अब घर में सभी सिंगल्स ही होंगे और सब अपना खेल खेलेंगे। इस ट्वीस्ट के जरिए दर्शकों को पूरे हफ्ते शो में काफी मजा आने वाला है। शो की तरफ से जारी की गई वीडियो में देखा जा रहा है कि दीपक और उर्वशी की जोड़ी में बड़ा टकराव देखा जा रहा है। तो सोमी और सबा भी बिगबॉस के इस खेल में फंस गई और दोनों बहनों में बहस हो गई। वहीं शो में आए सिंगल्स इस तरह के बदलाव को देखकर काफी खुश है। दीपिका कहते सुनाई देती है अब शुरू हुआ है बिगबॉस 12 फाइनली

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं