BB 12: अनूप जलोटा के घर छोड़ने पर जसलीन के बदले रूप, घर के इन लड़कों को करेंगी अब….

रोमिल जसलीन से पूछते हैं, 'आर यू सिंगल नाउ' इस पर जसलीन कहती हैं, 'हां' और ठहाका लगाकर हंसती हैं।

0
654

मुम्बई: बिग बॉस 12 की सबसे चर्चित जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू इस वीकेंड घर से बेघर हो गए है। ऐसा बीते रात शो के दौरान दिखाया गया था लेकिन ऐसा नहीं है। वीकेंड का वार में सलमान खान ने बताया कि जनता की वोट में सबसे कम वोट जसलीन मथारू और अनूप जलोटा को मिले हैं।

इसके बाद शो के एंकर सलमान खान दोनों से कहते हैं कि आपमें से एक घर के अंदर रुक सकता है। तो अनूप जलोटा खुद ही बाहर जाने का फैसला लेते हैं लेकिन जसलीन कुछ नहीं बोलती और न ही जसलीन की आंखों में आंसू आते हैं, जैसे-तैसे अनूप जलोटा को घर से बाहर चले जाते हैं। इस दौरान जसलीन की आंखों में न आंसू होते हैं और न ही वो एकबार अनूप जलोटा को बोलती है कि आप रूक जाओ और मैं चली जाती हूं।

खैर, जहां जसलीन और बाकि घरवाले ये मान चुके हैं अनूप जा चुके हैं वहीं बिगबॉस ने एक घरवालों के साथ गेम खेलते हुए अनूप जलोटा को सीक्रेट रूम में डाल देते हैं। जहां से वह घर में होने वाली हर बात देखते हैं। जसलीन का व्यवहार उनका दिल तोड़ने लगता है।

जसलीन शिवाशीष के साथ कुछ ज्यादा ही ओपन होने लगती हैं, और शिवाशीष भी उन्हें अपने ऐब्स दिखाते हैं। यही नहीं, जसलीन अपने कपड़ों को लेकर स्ट्रेस की बात करती हैं, क्योंकि उन्होंने घर से बाहर जाने के लिए अपना बैग जो पैक कर लिया था। इसे देखकर अनूप जलोटा कहते हैं कि जसलीन थोड़ा स्ट्रेस मेरे लिए भी ले लेतीं।

यही नहीं, उधर, रोमिल जसलीन से पूछते हैं, ‘आर यू सिंगल नाउ’ इस पर जसलीन कहती हैं, ‘हां’ और ठहाका लगाकर हंसती हैं। इसे पहले शिवाशीष और जसलीन ड्रेसिंग रूम में अकेले बात करते नजर आए थे। बता दें आज रात (सोमवार) को शो में काफी कुछ धमाकेदार दर्शकों मिलने वाला है। जाते-जाते बता दें इस शो की टीआरपी कुछ खास नहीं आ रही लेकिन सब जसलीन-अनूप की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं